Amara Raja Q1 Results: मुनाफा 34% गिरा- आय बढ़ी लेकिन शेयर लुढ़के

बैटरी बनाने वाली कंपनी अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी लिमिटेड (Amara Raja) ने गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने से पहले अपने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि जून 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी के मुनाफे में गिरावट देखने को मिली है, जबकि कंपनी की आय में सालाना आधार पर 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में अमारा राजा के मुनाफे में 34 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जो 165 करोड़ रुपये पर आ गया है. एक साल पहले जून तिमाही में कंपनी ने 249 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.

हालांकि जून तिमााही कंपनी की आय बढ़ी है, जो 3401 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 3263 करोड़ रुपये की आय से 4. फीसदी की बढ़ोतरी है. कंपनी का EBITDA 17 फीसदी की गिरावट के साथ 363 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इस तिमाही में 437 करोड़ रुपये पर था. कंपनी का EBITDA मार्जिन साल दर साल 13.40 फीसदी से घटकर 11 फीसदी पर आ गया है.

शेयर का प्रदर्शन

तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयर 1 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 950 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. पिछले एक साल में कंपनी के शयरों में 38.68 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC