Amanta Healthcare Limited IPO Listing Today: फॉर्मास्यूटिकल कंपनी अमंता हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयर आज शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रहे हैं। यह आईपीओ 1 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जबकि निवेशकों ने 3 सितंबर तक बोली लगाई। इस पब्लिक इश्यू को शानदार रिस्पॉन्स मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक, मंगलवार से अमांता हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयर ‘T’ ग्रुप ऑफ सिक्योरिटीज में लिस्ट होंगे और ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही, यह भी बताया गया कि शेयर सुबह 10 बजे से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे और यह स्टॉक स्पेशल प्री-ओपन सेशन (SPOS) का हिस्सा होगा।
जीएमपी सुस्त
आज शेयर बाजार में डेब्यू से पहले इसका GMP सुस्त देखने को मिल रहा है। मार्केट ऑब्जर्वर्स के मुताबिक, मंगलवार को अमंता हेल्थकेयर के शेयर ग्रे मार्केट में 9 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ऐसे में इसकी अनुमानित लिस्टिंग 135 रुपये प्रति शेयर हो सकती है। वहीं, इसका इश्यू प्राइस 126 रुपये प्रति शेयर था। अगर इस भाव पर लिस्टिंग होती है, तो निवेशकों को 7.14 प्रतिशत का मुनाफा होगा।
एक्सपर्ट्स ने कही ये बात
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमंता हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयर पॉजिटिव नोट में डेब्यू कर सकते हैं। कंपनी की मजबूत फाइनेंशियल मैनेजमेंट और डेट टू इक्विटी रेश्यो 0.6x होने के कारण यह निवेशकों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। बीते कुछ सालों में कंपनी ने अपने डेट को कम किया है, जिससे फाइनेंशियल रिस्क कम हुआ है।
निवेशकों ने जमकर किया सब्सक्राइब
बता दें कि इस आईपीओ को कुल 82.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसमें रिटेल इन्वेस्टर्स ने 54.98 गुना बुक किया, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में 209.42 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसके अलावा, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 35.86 गुना सब्सक्रिप्शन दिखाया। कंपनी ने 70 लाख शेयरों की पेशकश की थी, जबकि 57.82 करोड़ शेयरों के लिए अप्लाई किया गया। इन आंकड़ों से निवेशकों के बीच इस आईपीओ की डिमांड का पता चलता है।
डिस्क्लेमर: यह कहानी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, मिंट के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह लें।
Source: Mint