All Time Plastics Ltd एक भारतीय कंपनी है जो घरेलू उपयोग के लिए प्लास्टिक हाउसवेयर बनाती है- जैसे किचन के बर्तन, बैथरूम प्रोडुक्ट्स, हेंगर, स्टोरेज कंटेनर, बच्चों के डाइनिंग सेट आदि. यह कंपनी दो तरीके से काम करती है.
B2B (व्हाइट-लेबल): ये उत्पाद दूसरे ब्रांड्स को उनके नाम से बनाने के लिए देती है, खासकर अंतरराष्ट्रीय रिटेलर्स जैसे IKEA, Tesco, Asda आदि को.
B2C (All Time ब्रांड): भारत में यह अपने “All Time” ब्रांड के तहत भी ये उत्पाद बेचती है-माडर्न ट्रैड, सुपर डिस्ट्रीब्यूटर्स और जनरल ट्रेड चैनल्स के ज़रिए.
एक्सपोर्ट्स- भारत से बाहर 29 देशों को निर्यात करती है-मुख्य रूप से EU, UK और USA को.मैन्युफैक्चरिंग सुविधा: भारत में Daman, Silvassa और Manekpur में पूरी तरह इंटीग्रेटेड प्लांट्स हैं, जिसकी इंस्टॉल्ड क्षमता 33,000 टन प्रति वर्ष है.
डिजाइन और टेक्नोलॉजी: कंपनी में अपनी इन-हाउस डिजाइन टीम, आधुनिक ऑटोमेशन, ऑल-इलेक्ट्रिकल मशीनें, और गुणवत्ता-संबंधी ISO प्रमाणपत्र (जैसे ISO 9001, 14001, 50001) शामिल हैं.
Source: CNBC