All Time Plastics Share Listing हो गई है- शेयर ₹275 के मुकाबले ₹314.3 पर लिस्ट

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 260 रुपये से 275 रुपये प्रति शेयर था. निवेशकों ने इस आईपीओ के प्रति विश्वास जताया था और यह बात सब्सक्रिप्शन में दिखाई दी. यह इश्यू कुल मिलाकर 8.62 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में 5.36 गुना, एनआईआई कैटेगरी में 14.01 गुना और क्यूआईबी कैटेगरी में 10.30 गुना सब्सक्रिप्शन इस आईपीओ को मिला.

All Time Plastics Ltd एक भारतीय कंपनी है जो घरेलू उपयोग के लिए प्लास्टिक हाउसवेयर बनाती है- जैसे किचन के बर्तन, बैथरूम प्रोडुक्ट्स, हेंगर, स्टोरेज कंटेनर, बच्चों के डाइनिंग सेट आदि. यह कंपनी दो तरीके से काम करती है.

B2B (व्हाइट-लेबल): ये उत्पाद दूसरे ब्रांड्स को उनके नाम से बनाने के लिए देती है, खासकर अंतरराष्ट्रीय रिटेलर्स जैसे IKEA, Tesco, Asda आदि को.

B2C (All Time ब्रांड): भारत में यह अपने “All Time” ब्रांड के तहत भी ये उत्पाद बेचती है-माडर्न ट्रैड, सुपर डिस्ट्रीब्यूटर्स और जनरल ट्रेड चैनल्स के ज़रिए.
एक्सपोर्ट्स- भारत से बाहर 29 देशों को निर्यात करती है-मुख्य रूप से EU, UK और USA को.मैन्युफैक्चरिंग सुविधा: भारत में Daman, Silvassa और Manekpur में पूरी तरह इंटीग्रेटेड प्लांट्स हैं, जिसकी इंस्टॉल्ड क्षमता 33,000 टन प्रति वर्ष है.
डिजाइन और टेक्नोलॉजी: कंपनी में अपनी इन-हाउस डिजाइन टीम, आधुनिक ऑटोमेशन, ऑल-इलेक्ट्रिकल मशीनें, और गुणवत्ता-संबंधी ISO प्रमाणपत्र (जैसे ISO 9001, 14001, 50001) शामिल हैं.

Source: CNBC