Akzo Nobel Share: 25.2% तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए JSW Paints ने लॉन्च किया ओपन ऑफर

Akzo Nobel ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि JSW Paints ने कंपनी में 25.2 फीसदी तक हिस्सेदारी 3417.77 रुपये प्रति शेयर पर खरीदने के लिए 3929 करोड़ रुपये का ओपन ऑफर लॉन्च किया है.  JSW पेंट्स ने पिछले महीने ड्यूलक्स पेंट निर्माता Akzo Nobel में 8,986 करोड़ रुपये में 74.76 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के सौदे के बाद अब कंपनी में अतिरिक्त 25.24 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए ओपन ऑफर की घोषणा की है.

 कंपनी ने क्या दी जानकारी
कंपनी ने कहा कि JSW पेंट्स लिमिटेड ने कंपनी के 1,14,95,979 फुली पेडअप इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए एक ओपन ऑफर का ड्राफ्ट लेटर ऑफर जारी किया है. इस ओपन ऑफर लक्ष्य कंपनी की कुल वोटिंग शेयर कैपिटल का 25.24 फीसदी हिस्सा है.

पिछले महीने जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने कहा था कि वह ₹8,986 करोड़ में Akzo Nobel इंडिया में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी हासिल करेगी.  JSW समूह की कंपनी JSW पेंट्स लिमिटेड के बयान के अनुसार वह Akzo Nobel में 74.76 फीसदी हिस्सेदारी उसके डच प्रमोटर्स/होल्डिंग संस्थाओं Imperial Chemical Industries और Akzo Nobel Coatings International BV से ₹8,986 करोड़ में अधिग्रहित करेगी.

JSW पेंट्स प्रमोटर हिस्सेदारी हासिल करेगी
इस अधिग्रहण के बाद JSW पेंट्स प्रमोटर हिस्सेदारी हासिल करेगी और इसके साथ-साथ ओपन ऑफर के जरिए 25.24 फीसदी हिस्सेदारी तक अधिग्रहण का प्रस्ताव भी रखा गया है, ताकि नियमों के अनुसार कुल हिस्सेदारी 75 फीसदी से अधिक न हो.
शेयर का प्रदर्शन
शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.63 फीसदी की गिरावट के साथ 60.42 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 5.63 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC