Ajmera Realty: जारी हुए पहली तिमाही के कारोबारी आंकड़े, कैसा रहा प्रदर्शन

Ajmera Realty & Infra India ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद पहली तिमाही के लिए कारोबार से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए हैं. कंपनी के लिए कारोबार के हिसाब से पहली तिमाही मिलीजुली रही है. साल दर साल के आधार पर कंपनी की सेल्स वाल्यूम में 65 फीसदी की तेज गिरावट रही है. हालांकि कंपनी के कलेक्शन पिछले साल के मुकाबले 42 फीसदी बढ़ गए हैं. कंपनी ने ये आंकड़े बाजार के बंद होने के बाद दिए हैं. इससे पहले आज के सत्र में स्टॉक करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 901 के स्तर पर बंद हुआ है.

कैसे रहे तिमाही कारोबारी आंकड़े
सेल्स वैल्यू में साल दर साल के आधार पर 65% की गिरावट दर्ज की गई, जो कि 108 करोड़ रही है. जबकि बेचा गया कारपेट एरिया 52 फीसदी घटकर 63,244 वर्ग फुट रह गई. कंपनी के मुताबिक इस गिरावट का मुख्य कारण परियोजनाओं के लॉन्च में देरी और इन्वेंट्री की सीमित उपलब्धता रहा. वहीं पिछली तिमाही के मुकाबले सेल्स वैल्यू में 57% की गिरावट दर्ज की गई.

हालांकि, कंपनी की कलेक्शन में साल दर साल 42 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जो 234 करोड़ रही है. साथ ही, यह पिछले तिमाही की तुलना में भी 29 फीसदी अधिक रही. इसके लिए कंपनी ने लगातार जारी निर्माण गतिविधियों और चालू परियोजनाओं से मिलने वाले कैश इनफ्लो को दिया.
कंपनी ने बिक्री में गिरावट का कारण नियमों से जुड़ी अड़चनों को बताया है, जिससे नए प्रोजेक्ट लॉन्च के लिए मंजूरी मिलने में देरी हो रही है. कंपनी को उम्मीद है कि FY26 की दूसरी छमाही में रफ्तार बढ़ेगी, जिसमें वह लगभग 1,000 घर डिलीवर करने और मुंबई व बेंगलुरु में छह आवासीय परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने की योजना बना रही है.
कंपनी के डायरेक्टर – कॉर्पोरेट अफेयर्स धवल अजमेरा ने कहा कि हमारे Q1 का कारोबारी प्रदर्शन हमारे मजबूत पक्ष और पूरे रियल एस्टेट सेक्टर में जारी नियामकीय चुनौतियों को दर्शाते हैं. लॉन्च में देरी के बावजूद कलेक्शन में 42% की वृद्धि हमारे लिए संतोषजनक है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC