अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, AI से जुड़ी कंपनियों के खिलाफ शॉर्ट सेलर्स ने पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में 5.6 अरब डॉलर (लगभग 47,000 करोड़ रुपये) का मुनाफा कमाया.
AI स्टॉक्स की मुश्किलें
OpenAI के CEO का बयान: Verge को दिए बयान में OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा कि AI “लंबे समय में सबसे महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी” है, लेकिन यह 2000 के दशक के शुरुआती डॉट-कॉम बूम जैसे बुलबुले में हो सकता है, जब नैस्डैक 80% से ज्यादा गिर गया था.
MIT की रिपोर्ट: सोमवार को फॉर्च्यून में पब्लिश MIT के प्रोजेक्ट NANDA की रिपोर्ट में कहा गया कि 95% कंपनियां AI से कोई रिटर्न नहीं पा रही हैं.
किन टेक कंपनियों पर दिख रहा असर?
Meta के शेयर पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में 4% गिरे, जबकि Nvidia के शेयर 3.8% नीचे रहे. Microsoft और Apple के शेयरों में करीब 3% की गिरावट आई और Google के शेयर 1% नीचे रहे. इन पांच कंपनियों पर शॉर्ट बेट्स से निवेशकों ने पिछले दो दिनों में 2.8 अरब डॉलर (लगभग 23,500 करोड़ रुपये) कमाए.
- अन्य कंपनियां: चिप निर्माता एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (AMD) के शेयर 10% से ज्यादा गिरे, जबकि ब्रॉडकॉम और माइक्रोन के शेयर 5% से ज्यादा नीचे रहे.
- कोरवीव : AI डेटा सेंटर कंपनी, जो माइक्रोसॉफ्ट और मेटा को कम्प्यूटिंग पावर किराए पर देती है, के शेयर 24% गिरे.
Meta पर दबाव
Meta ने AI निवेश को दोगुना-तिगुना किया है, जिसमें अरबों रुपये की अधिग्रहण और मेटा सुपरइंटेलिजेंस लैब्स के लिए भारी-भरकम खर्मच शामिल हैं. हालांकि, खबर है कि मेटा अपने AI डिवीजन को छोटा करने की योजना बना रही है. पिछले सात दिनों में निवेशकों ने मेटा पर 4.7 अरब डॉलर की शॉर्ट पोजीशन ली, जिससे दो दिनों में 1.1 अरब डॉलर (लगभग 9,200 करोड़ रुपये) का मुनाफा हुआ.
पलान्टिर में भारी गिरावट
इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी कंपनी पलान्टिर के शेयर अप्रैल के निचले स्तर से 150% से ज्यादा चढ़े थे, लेकिन पिछले पांच दिनों से यह लगातार गिर रहा है. मार्च के बाद यह सबसे लंबी गिरावट है, जिसमें शेयर 15% से ज्यादा नीचे आ गए. शॉर्ट सेलर्स ने दो दिनों में 1 अरब डॉलर (लगभग 8,400 करोड़ रुपये) से ज्यादा कमाया.
Source: CNBC