Aditya Infotech IPO Listing: 675 रुपये था इशु प्राइज, 51% प्रीमियम के साथ 1,018 रुपये पर बंपर लिस्ट हुआ स्टॉक

Aditya Infotech IPO Listing: वीडियो सुरक्षा और सर्विलांस प्रोडक्ट्स के सेक्टर में मशहूर कंपनी Aditya Infotech के शेयरों ने शेयर बाजारों में जबरदस्त शुरुआत की है. मंगलवार को IPO के ₹675 के इश्यू प्राइस के मुकाबले बीएसई पर यह ₹1,018 पर, यानी 50.8% की प्रीमियम पर लिस्ट हुए. इसी तरह एनएसई पर ₹1,015 पर लिस्टिंग हुई, जो 50.37% की प्रीमियम दर्शाती है.

Aditya Infotech का ₹1,300 करोड़ का IPO 29 जुलाई से 31 जुलाई के बीच खुला था, जो भारी रुचि के कारण 106.23 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसमें संस्थागत निवेशकों और हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. QIB (Qualified Institutional Buyers) ने 140.5 गुना, नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों ने 75.93 गुना, और रिटेल निवेशकों ने 53.81 गुना सब्सक्रिप्शन किया.
कंपनी ने ₹640 से ₹675 के निश्चित प्राइस बैंड में शेयर जारी किए थे. IPO में ₹500 करोड़ की ताजी इक्विटी इश्यू के साथ प्रमोटर्स ने ₹800 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे. नई इक्विटी से जुटाई गई राशि का ₹375 करोड़ कर्ज चुकाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. बाकी का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट कामों में किया जाएगा.

Aditya Infotech ने पहले ही सिंगापुर सरकार, मोनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, HDFC म्यूचुअल फंड, SBI म्यूचुअल फंड, गोल्डमैन सैक्स, नोमुुरा, अशोका व्हाइटओक इंडिया ऑपॉर्च्युनिटीज फंड और अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी जैसे प्रमुख एंकर निवेशकों से ₹582 करोड़ से अधिक राशि जुटा चुकी है.

कंपनी की डिटेल
Aditya Infotech ‘सीपी प्लस’ ब्रांड के तहत वीडियो सिक्योरिटी और सर्विलांस प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज प्रदान करती है. यह एंटरप्राइज और कंज्यूमर दोनों क्षेत्रों को एडवांस AI- और IoT-आधारित टेक्नोलॉजी, इंटेग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम और Security-as-a-Service समाधान उपलब्ध कराती है. बैंकिंग, हेल्थकेयर, रक्षा, रिटेल और कानून प्रवर्तन जैसे क्षेत्रों में इसके प्रोडक्ट्स की मांग है.
कंपनी के बिजनेस में CP PLUS प्रोडक्ट्स का निर्माण और ट्रेडिंग, साथ ही Dahua प्रोडक्ट डिस्ट्रिब्यूशन शामिल है, जो भारत में 25% बाजार हिस्सेदारी के साथ FY25 में 2,900 से अधिक SKU पर काम करती है. FY25 में कंपनी ने ₹3,123 करोड़ की कमाई पर ₹351 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 205% के इजाफे की ओर इशारा करता है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और आईआईएफएल कैपिटल IPO के बुक-रनिंग लीड मैनेजर थे, जबकि MUFG Intime India (Link Intime) Registrar थे.
ये भी पढ़ें- Tata IPO: Tata Group की कंपनी के आईपीओ को लेकर आई सबसे बड़ी अपडेट

Source: CNBC