Aditya Infotech IPO Allotment: 100 गुना सब्सक्राइब हुआ ये आईपीओ, 1 शेयर पर 300 रुपये मुनाफे की उम्मीद

Aditya Infotech IPO Allotment: आज शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 को Aditya Infotech Limited का IPO आवंटन फाइनल हो जाएगा. इस IPO को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिला है. यह आईपीओ 100.69 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ है.

₹1,300 करोड़ की इस बुक-बिल्डिंग IPO में कुल 113 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोली लगी, जबकि मात्र 1.12 करोड़ शेयर उपलब्ध थे. IPO 29 जुलाई से 31 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.
IPO के तहत ₹500 करोड़ का नया शेयर इश्यू और ₹800 करोड़ के ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शेयर शामिल थे. प्राइस बैंड ₹640 से ₹675 प्रति शेयर तय किया गया था.

निवेशक कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन

  • रिटेल निवेशकों का हिस्सा 50.87 गुना बुक हुआ है.
  • नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने 72 गुना सब्सक्रिप्शन किया.
  • क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 133.21 गुना सब्सक्रिप्शन किया.

IPO में आवेदन करने वाले निवेशक अपनी शेयर आवंटन स्थिति BSE, NSE और MUFG Intime India (पूर्व लिंक Intime) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
BSE पर शेयर आवंटन स्टेटस चेक करने के लिए:

  • BSE की IPO आवंटन पेज पर जाएं.
  • ‘Equity’ को इश्यू टाइप के रूप में चुनें.
  • ड्रॉपडाउन से ‘Aditya Infotech Ltd.’ चुनें.
  • अपना एप्लीकेशन नंबर या PAN दर्ज करें.
  • सर्च पर क्लिक करके आवंटन डिटेल देखें.
  • MUFG Intime India पर स्टेटस जांचने के लिए:
  • https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर जाएं.
  • कंपनी सूची से ‘Aditya Infotech Limited’ चुनें.
  • PAN, एप्लीकेशन नंबर, DP/Client ID या अकाउंट नंबर/IFSC में से कोई एक विकल्प चुनें.
  • आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट करें.
  • NSE की वेबसाइट पर PAN और एप्लीकेशन नंबर से भी आवंटन की जांच होगी.

आवंटन के बाद, सफल बोलीदाताओं के शेयर 4 अगस्त 2025 को उनके डीमैट खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे. निवेशकों को शेयर नहीं मिले, उनके पैसे भी उसी दिन वापस किए जाएंगे. आदित्य इन्फोटेक के शेयर 5 अगस्त को NSE और BSE दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे.
आदित्य इन्फोटेक के बारे में
कंपनी अपने लोकप्रिय ब्रांड ‘CP PLUS’ के तहत हाई क्वालिटी वाली वीडियो सिक्योरिटी और निगरानी प्रोडक्ट बनाती है. इन प्रोडक्टों में AI और IoT तकनीक शामिल हैं, जो बैंकिंग, स्वास्थ्य सेवा, रक्षा, रिटेल और कानून प्रवर्तन जैसे क्षेत्रों के लिए सॉल्यूशन देते हैं. कंपनी प्रोडक्टन और डिस्ट्रिब्यूशन दोनों सेक्टर्स में कार्यरत है. IPO से मिली राशि का ₹365 करोड़ हिस्सा कर्ज चुकाने में और बची हुई राशि सामान्य कॉरपोरेट कामों में खर्च किया जाएगा.
इस IPO की जबरदस्त मांग और उच्च सब्सक्रिप्शन से निवेशकों में इस कंपनी के प्रति उत्साह दिखता है. आप भी अपने आवंटन की स्थिति जल्द ही ऑनलाइन देखकर जान सकते हैं कि आपको कितनी शेयर मिली हैं.

Source: CNBC