Aditya Infotech Ltd IPO: सीपी प्लस की कंपनी वीडियो सिक्योरिटी एंड सर्विलॉन्स प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने वाली कंपनी आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड का आईपीओ आज खुल गया है, जबकि 31 जुलाई तक निवेशक सब्सक्राइब कर सकते हैं। कंपनी ने मंगलवार को इनिशियल पब्लिक ऑफर ओपन होने से एक दिन पहले एंकर इन्वेस्टर्स से 582 करोड़ रुपये जुटाए। इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी कुल 1,300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी की है। इसमें 500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 800 रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से जुटाए जाएंगे।
आदित्य इन्फोटेक प्राइस बैंड
कंपनी ने आईपीओ के लिए 640 से 675 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड सेट किया है। आईपीओ को बुक करने के लिए कम से कम 22 शेयरों के लिए निवेश करना होगा, जिसके लिए 14,850 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, 22 के गुणक में अधिक शेयरों के लिए भी बोली लगाई जा सकती है। कंपनी ने बताया कि वह पब्लिक इश्यू के जरिए जुटाई गए फंडिंग में से 375 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में करेगी। बाकी की रकम सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा। कंपनी की ओर से दाखिल ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, मार्च 2024 तक इसके ऊपर 405 करोड़ रुपये का कर्ज था।
Aditya Infotech IPO GMP
आदित्य इन्फोटेक के ग्रे मार्केट प्राइस की बात करें, तो यह मंगलवार सुबह 255 रुपये प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था। यह इसके इश्यू प्राइस के अपर बैंड 675 रुपये से 37.78 फीसदी अधिक है। यानी, आईपीओ की लिस्टिंग 930 रुपये प्रति शेयर के आसपास हो सकती है। बता दें कि GMP मार्केट सेंटीमेंट पर निर्भर करता है और यह बदलता रहता है।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं, ना कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें।
Source: Mint