वहीं राकेश सिंह को उसी तारीख से कंपनी के एग्जूक्यूटिव डायरेक्टर एंड सीईओ (NBFC) के रूप में नियुक्त किया गया है, जिनका कार्यकाल 22 जुलाई 2027 तक रहेगा. दोनों की नियुक्ति शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन होगी.
विशाखा मुल्ये 2022 से कंपनी के साथ
कंपनी ने कहा कि विशाखा मुल्ये 2022 से कंपनी का नेतृत्व कर रही हैं और उन्होंने One ABC, One P&L स्ट्रैटेजी के जरिए कंपनी को तेजी से बढ़ते प्रॉफिट और डेवलपमेंट की ओर अग्रसर किया है. डिजिटल, डेटा और टेक्नोलॉजी के जरिए उन्होंने बिजनेस मॉडल को मजबूत किया और वित्तीय सेवाओं को सरल बनाने की दिशा में काम किया.
राकेश सिंह 2011 से आदित्य बिड़ला समूह से जुड़े हैं और NBFC तथा हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की ग्रोथ में अहम भूमिका निभा चुके हैं. तीन दशकों के वित्तीय सेवाओं के अनुभव के साथ उन्होंने बैंकिंग और नॉन-बैंकिंग दोनों क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता साबित की है.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर सोमवार को 0.86 फीसदी की तेजी के साथ 280.25 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 23.48 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC