Adani Stocks : अदाणी ग्रुप स्टॉक्स पर बुधवार को रखें नजर, कंपनी ने दिया नया अपडेट

अदाणी ग्रुप की कंपनी Adani Ports ने बुधवार को स्टेप-डाउन सब्सिडियरी, Mandhata Build Estate Limited ने अधिग्रहण का एलान किया है. इस कंपनी ने Dependencia Logistics Private Limited में 100% हिस्सा 37.77 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है. दोनों कंपनियों की बीच यह डील 10 सितंबर 2025 को शेयर खरीद समझौते के जरिए पूरा हुआ.

डिपेंडेंसिया लॉजिस्टिक्स ने अभी तक ऑपरेशन शुरू नहीं किया है. कंपनी को सभी प्रकार के सामानों के लिए ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स सर्विसेज मुहैया करने के उद्देश्य से बनाया गया था. इसकी ऑथराइज्ड और पेड-अप इक्विटी शेयर पूंजी 10 लाख रुपये है और अभी तक कोई टर्नओवर दर्ज नहीं हुआ है.
लॉजिस्टिक्स बिजनेस का विस्तार

इस अधिग्रहण का मकसद Adani Ports के लॉजिस्टिक्स बिजनेस को बढ़ाना है. यह डील रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन के तहत नहीं आता और इसे कैश पेमेंट के जरिए पूरा किया गया है.
कैसे रहे थे Adani Ports के नतीजे?

Adani Ports & Special Economic Zone (APSEZ) का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 6.5% बढ़कर 3,314.6 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, रेवेन्यू में साल-दर-साल 21% की बढ़ोतरी हुई और यह 9,126 करोड़ रुपये रहा.
न तिमाही के दौरान कंपनी का कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA पिछले साल की तुलना में 13% बढ़ी. हालांकि, मार्जिन पिछले साल की जून तिमाही के 64.1% से घटकर 60.2% रह गया.
Adani Ports : शेयर प्रदर्शन
Adnai Ports का शेयर बुधवार, यानी 10 सितंबर को 0.59% की बढ़त के साथ 1,388.90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ. करीब 3 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाले इस शेयर में पिछले 6 महीने के दौरान 22% की तेजी दिखी है. वहीं, पिछले एक महीने के दौरान इस स्टॉक में 4.4% की गिरावट दिखी है.
इस स्टॉक का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 1,494 रुपये प्रति शेयर और निचला स्तर 995.65 रुपये प्रति शेयर है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC