Adani Power ने इस टेंडर प्रक्रिया में सबसे कम दर (₹6.075 प्रति यूनिट) लगाकर यह प्रोजेक्ट हासिल किया है. कंपनी इस प्रोजेक्ट को डिजाइन, निर्माण, फाइेंसिंग, मालिकान और ऑपरेशन (DBFOO) मॉडल के तहत स्थापित करेगी. पहली यूनिट नियुक्ति तिथि से 48 महीनों के भीतर और अंतिम यूनिट 60 महीनों के भीतर चालू कर दी जाएगी.
कंपनी का स्टेटमेंट
Adani Power के सीईओ श्री एस.बी. ख्यालिया ने कहा, “हमें बिहार में 2400 मेगावाट का थर्मल पावर प्रोजेक्ट विकसित करने का अवसर मिला है. इस परियोजना में लगभग 3 अरब डॉलर का निवेश होगा, जो राज्य के इंडस्ट्रियल विकास में मदद करेगा. यह पावर प्लांट हाई एडवांस अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक से लैस होगा, जो पर्यावरण फ्रेंडली और हाई क्वालिटी वाली बिजली देगा.”
इस प्रोजेक्ट को अप्रूव्ड कोल लिंकज के तहत फ्यूल मिलेगा, जो भारत सरकार की शक्ति नीति (SHAKTI Policy) के अंतर्गत है. निर्माण चरण में यह परियोजना लगभग 10,000 से 12,000 लोगों को रोजगार प्रदान करेगी और ऑपरेशन के दौरान लगभग 3,000 कामगारों को रोजगार मिलेगा.
सबसे बड़ी प्राइवेट प्लेयर
Adani Power देश का सबसे बड़ा निजी थर्मल पावर वाली कंपनी है. इसकी कुल स्थापित थर्मल पावर क्षमता 18,110 मेगावाट से अधिक है. कंपनी भारत को विद्युत अधिशेष राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रही है. यह नया आदेश Adani Powerके लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और बिहार राज्य में स्थिर और किफायती बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में सहायक होगा.
Source: CNBC