कंपनी ने फाइलिंग में बताया है कि बिहार के पीरपैंती में लगे 2,400 मेगावाट (800 मेगावाट x 3 यूनिट) क्षमता वाले ग्रीनफील्ड अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के लिए बिहार स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) से 25 सालों के लिए बिजली खरीदने का लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है.
यह प्रोजेक्ट उत्तरी बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) और दक्षिणी बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) के लिए बिजली उत्पादन करेगी.
क्या बोली कंपनी?
Adani Power के सीईओ, एस. बी. ख्यालिया ने कहा, “भारत के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के थर्मल पावर प्रोड्यूसर के रूप में Adani Power ने लगातार विश्वसनीय क्षमता प्रदान करने की अपनी क्षमता साबित की है. बिहार में हमारा आगामी अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल, हाई एफिशिएंसी वाला पीरपैंती प्रोजेक्ट ऑपरेशनल Excellence और स्थिरता में नए स्टैंडर्ड स्थापित करेगा.
यह प्लांट बिहार के लोगों को किफायती और बिना रुकावट बिजली देगा, इंडस्ट्रियलाइजेशन को बढ़ावा देगा, राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा और इसकी ग्रोथ का समर्थन करेगा.”
यह प्रोजेक्ट डिजाइन, निर्माण, फाइनेंसिंग, मालिकान और ऑपरेशनल (DBFOO) मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा, जिसमें Adani Power यह प्लांट खुद बनाएगी, फाइनेंस करेगी, उसके मालिकान की जानकारी देगी और ऑपरेट करेगी. इस प्रोजेक्ट में लगभग 3 अरब डॉलर (करीब 53,000 करोड़ रुपये) का निवेश होगा. निर्माण के दौरान इस प्रोजेक्ट से लगभग 10,000 से 12,000 लोगों को रोजगार मिलेगा, जबकि संचालन में लगभग 3,000 लोगों को नौकरी मिलेंगे.
Adani Power के शेयर शुक्रवार को 1.27% गिरकर ₹587.40 पर कारोबार कर रहे थे, जबकि कंपनी ने 2025 में अब तक 12% की बढ़त दर्ज की है. यह परियोजना बिहार के लिए बिजली उत्पादन में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है और उम्मीद है कि इससे प्रदेश में उद्योगों का विकास और आर्थिक उन्नति कर रही होगी.
Source: CNBC