Adani Power के शेयरों में 5% की जोरदार तेजी, इस अपडेट के बाद बायर्स हुए एक्टिव

शेयर बाजार में पॉजिटिव ट्रेंड के बीच अडानी पावर के शेयरों ने 5 प्रतिशत लंबी छलांग लगाई है। अडानी पावर के शेयरों में यह बढ़ोतरी भूटान के सरकारी हाइड्रोपावर कंपनी Druk Green Power Corporation Limited के साथ एक शेयरहोल्डर एग्रीमेंट साइन करने के बाद हुई है। अडानी पावर के शेयर आज NSE पर 617 रुपये के लेवल पर खुले, जबकि कुछ देर बाद इन्होंने 5 फीसदी की तेजी के साथ 644 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। वहीं, शुक्रवार को 609.70 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

इस प्रोजेक्ट में 49% होगी हिस्सेदारी

कंपनी की ओर से दाखिल एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, भूटान में दो कंपनियां एक साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट को एक्जीक्यूट करेंगी। नई एंटिटी का 49:51 शेयर होल्डिंग स्ट्रक्चर होगा। इसमें अडानी पावर लिमिटेड की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि DGPC की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। यह रणनीतिक साझेदारी भारतीय सीमाओं से परे हाइड्रोपावर सेक्टर में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के अडानी पावर के प्रयास को दिखाती है।

अडानी पावर को जारी किए जाएंगे इतने शेयर

सामने आई जानकारी के अनुसार, अडानी पावर और DGPC प्रोजेक्ट कंपनी के बोर्ड के लिए दोनों कंपनियां तीन-तीन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की नियुक्ति कर सकती हैं। इसके साथ ही दोनों कंपनियों ने समय-समय पर कैपिटल कंट्रीब्यूशन के लिए राजी हुई हैं। यह प्रारंभिक निवेश के अतिरिक्त है। शुरुआत में प्रोजेक्ट कंपनी अडानी पावर लिमिटेड को 4.9 मिलियन शेयर जारी करेगी, जबकि 5.1 मिलियन शेयर DGPC को जारी किया जाएगा। प्रत्येक शेयरों की कीमत BTN 100 (भूटानी न्गुलट्रम) होगी।

मौजूदा समय में DGPC में APL की कोई हिस्सेदारी नहीं

अडानी पावर लिमिटेड ने साफ किया है कि मौजूदा समय में उसका भूटान की सरकारी हाइड्रो पावर कंपनी Druk Green Power Corporation Limited में कोई इक्विटी हिस्सेदारी नहीं है। हालांकि, औपचारिक SHA के तहत नए प्रोजेक्ट इंटिटी का निर्माण दोनों उपयोगिताओं के बीच लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का रास्ता खोलता है।

डिस्क्लेमर: यह कहानी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, मिंट के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह लें।

Source: Mint