Adani Group News: अदानी ग्रुप की तीन कंपनियों की प्लानिंग पर आई बड़ी खबर, 2 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी

Adani Group News: अदानी ग्रुप की 3 लिस्टेड कंपनियां- अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड आने वाले तिमाहियों में कुल 2 अरब डॉलर तक की पूंजी जुटा सकती हैं. अगर यह फंड जुटाने की प्रक्रिया पूरी होती है, तो कारोबारी साल 2025-26 में समूह की कुल करीब 5 अरब डॉलर तक फंडिंग पहुंच सकती है.

कैसे जुटाई जाएगी पूंजी?
मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक यह फंडिंग नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD), इक्विटी निवेश और प्रोजेक्ट-स्तरीय रिफाइनेंसिंग जैसे अलग-अलग साधनों के जरिए की जाएगी.

अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) 9 जुलाई से 1,000 करोड़ रुपये के NCD जारी करने जा रही है. इन पर 9.3% सालाना कूपन मिलेगा और पांच साल की अवधि होगी.
अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) को इस साल की शुरुआत में अदानी परिवार से 1.43 अरब डॉलर और टोटल एनर्जीज़ से 30 करोड़ डॉलर का इक्विटी निवेश मिला है.
मार्च में AGEL ने राजस्थान के रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स के लिए 1.06 अरब डॉलर का रि-फाइनेंसिंग डील भी पूरी की है.
अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (पूर्व में अदानी ट्रांसमिशन) ने मई में 4,300 करोड़ रुपये तक की इक्विटी जुटाने का फैसला किया है, जो क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए किया जाएगा.

ग्रुप की हालिया उपलब्धियां
जनवरी 2025 से अब तक अदानी ग्रुप ने 3.2 अरब डॉलर जुटाए हैं, जिसमें प्रमोटर निवेश, टोटल एनर्जीज़ का निवेश और रिन्यूएबल पोर्टफोलियो की रिफाइनेंसिंग शामिल है.
जून में ग्रुप की कंपनियों ने 75 करोड़ डॉलर के बॉन्ड जारी किए, जिसमें ब्लैकरॉक और अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट जैसे ग्लोबल निवेशकों ने भाग लिया.
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन द्वारा जारी 5,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड में निवेश किया है.
विस्तार और रणनीति
अदानी एंटरप्राइजेज देशभर में एयरपोर्ट, सड़क, ग्रीन हाइड्रोजन, डेटा सेंटर और माइनिंग जैसे क्षेत्रों में नए कारोबार खड़े करने और विस्तार करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है.
AGEL गुजरात के खावड़ा में 30 GW की रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बना रही है, जो दुनिया के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है.
अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस मुंबई के कुछ हिस्सों में बिजली वितरण के साथ-साथ ग्रिड इंटीग्रेशन को मजबूत करने पर भी ध्यान दे रही है. कंपनी हैदराबाद की मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के ट्रांसमिशन एसेट्स का अधिग्रहण करने की भी योजना बना रही है.
बाजार में एक्टिविटी
हाल के सालों में अदानी ग्रुप ने अपने कोर इन्फ्रास्ट्रक्चर बिजनेस के लिए कर्ज का रि-फाइनेंस और प्रोजेक्ट फंडिंग के जरिए पूंजी बाजारों में एक्टिविटी बढ़ाई है. ग्रुप ने पहले अमेरिका की हिंडनबर्ग रिसर्च और अमेरिकी न्याय विभाग की जांच से जुड़ी खबरों के चलते जांच का सामना किया था, लेकिन अदानी ग्रुप ने इन सभी आरोपों का सार्वजनिक रूप से खंडन किया है.

Source: CNBC