रेवेन्यू उछला
अडानी ग्रीन एनर्जी का इस बार के जून क्वार्टर में रेवेन्यू 4006 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो 1 वर्ष पहले के क्वार्टर में 3112 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
Ebitda बढ़ा
बिजनेसमैन गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी ने बताया कि जून क्वार्टर में उनका Ebitda भी बढ़कर के 2554 करोड़ रुपए एक लेवल पर पहुंच गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 2113 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ था।
मार्जिन घटा
अडानी ग्रीन एनर्जी जिसका कुल मार्केट कैप 16765 करोड़ रुपए है उसने बताया कि जून क्वार्टर में उसका Ebitda मार्जिन घटकर के 77.1% पर आ गया है जोकि 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 83.6% पर था।
अडानी ग्रीन एनर्जी ने बताया कि जून क्वार्टर में कंपनी ने 15816 मेगावाट का परिचालन कैपेसिटी हासिल कर ली है जोकि सालाना आधार पर 45% की ग्रोथ को दर्शा रही है। इस बार की जून क्वार्टर में अडानी ग्रीन की कंपनी ने करीब 4882 मेगावाट का ग्रीन फील्ड कैपेसिटी जोड़ा है। वहीं जून क्वार्टर में कुल 3763 मेगावाट का सोलर प्लांट को एक्टिव किया है।
जून क्वार्टर में अडानी ग्रीन एनर्जी ने एनर्जी सेल्स के मामले में 42% की ग्रोथ रिपोर्ट करते हुए 10479 मिलियन यूनिट को टच कर लिया है 1 वर्ष पहले के इसी जून क्वार्टर में इस कंपनी का एनर्जी सेल्स का आंकड़ा 7356 मिलियन यूनिट पर था।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times