Adani Enterprises Q1 Results 2025: अदानी इंटरप्राइजेज का मुनाफा और आमदनी गिरे- शेयर में तेज गिरावट

अदानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा और आय दोनों में सालाना आधार (YoY) पर गिरावट देखने को मिली है, हालांकि EBITDA मार्जिन में सुधार हुआ है. 31 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 2:45 बजे नतीजे जारी हुए. इसके बाद शेयर में तेज गिरावट आई है. शेयर 3.5 फीसदी गिरकर 2442 रुपये के भाव पर आ गया. एक हफ्ते में शेयर -6 फीसदी गिरा है. एक साल में शेयर -23 फीसदी गिरा है. तीन तिमाही से एफआईआई की हिस्सेदारी में खास बदलाव नहीं हुआ है. दिसंबर 2024 में हिस्सेदारी 11.73 फीसदी थी, इसके बाद मार्च 2025 में हिस्सेदारी 11.71 फीसदी पर आ गई. जून 2025 में ये गिरकर 11.54 फीसदी पर रही है.

लेकिन डीआईआई यानी घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से खरीदारी जारी है. दिसंबर 2024 में हिस्सेदारी 6.61 फीसदी थी, इसके बाद मार्च 2025 में हिस्सेदारी 6.86 फीसदी पर पहुंच गई. जून 2025 में ये बढ़कर  7.04 फीसदी हो गई.
अदानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने सालाना आधार पर नतीजे जारी किए

कंसोलिडेटेड मुनाफा: ₹1,454 करोड़ से घटकर ₹734 करोड़ रुपये पर आ गए है.
कंसोलिडेटेड आय: ₹25,472 करोड़ से घटकर ₹21,961 करोड़ रुपये रही है.
EBITDA: ₹3,705 करोड़ से घटकर ₹3,310 करोड़ रुपये रहे है.
EBITDA मार्जिन: 14.6% से बढ़कर 15.1% पर पहुंच गए है.
कंपनी की कुल आय और मुनाफा घटा है, जो उसके मुख्य कारोबारों में सुस्ती या लागत बढ़ने की ओर इशारा करता है. हालांकि EBITDA मार्जिन में सुधार यह दिखाता है कि कंपनी ने ऑपरेशनल एफिशिएंसी बरकरार रखी है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC