जून तिमाही में कंपनी ने आय में 12.2 फीसदी की सालाना बढ़त दर्ज की गई और यह 3175.4 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इस तिमाही में 2831 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसके EBITDA में भी गिरावट देखने को मिली, जो 27 फीसदी घटकर 441 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 542.5 करोड़ रुपये था. EBITDA मार्जिन भी घटकर 13 फीसदी रह गया, जो पिछले साल इस तिमाही में 19.2 फीसदी पर था.
शेयर का प्रदर्शन
शुक्रवार को ABB India Ltd का शेयर 2.29 फीसदी की गिरावट के साथ 5,384 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 28.96 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC