Aditya Birla Capital Shares: ₹856 करोड़ की ब्लॉक डील, एक साल बाद फिर ₹250 के करीब पहुंचा शेयर

Aditya Birla Capital Shares: बिड़ला ग्रुप की आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयर एक साल बाद फिर ₹250 के करीब पहुंचे हैं। ₹856 करोड़ की एक ब्लॉक डील ने इसके शेयरों की चमक बढ़ा दी और मार्केट खुलते ही यह यह करीब 3% उछल गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 2.20% की बढ़त के साथ ₹248.05 पर है। इंट्रा-डे में यह 2.93% उछलकर ₹249.80 तक पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इससे पहले आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई 20 जून 2024 को ₹246.95 पर था।

अब ब्लॉक डील की बात करें तो अभी बायर्स-सेलर्स का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि एडवेंट इंटरनेशनल कॉरपोरेशन की स्पेशल पर्पज वेईकल Jomei Investments आदित्य बिड़ला कैपिटल में अपनी 1.4% हिस्सेदारी बेचने वाली है। ₹856 करोड़ की इस ब्लॉक डील के लिए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस ₹237.80 फिक्स था।

Aditya Birla Capital के शेयरों पर क्या है ब्रोकरेज फर्म का रुझान?

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी का कहना है कि आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयरों में तीन साल के भीतर ही पैसा डबल करने की क्षमता है। मैक्वेरी ने इसकी आउटपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा है और एक साल का टारगेट प्राइस ₹260 फिक्स किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कुछ समय पहले इसके शेयरों में बिकवाली का जो दबाव था, वह कंपनी के पर्सनल लोन सेगमेंट में सुस्ती के चलते था। इसके अलावा बढ़ते क्रेडिट कॉस्ट ने भी प्रॉफिटेबिलिटी को झटका दिया और एसेट्स पर रिटर्न या RoA जून 2023 में 2.4% से फिसलकर अब 2% पर आ गया।

कैसी है मौजूदा कारोबारी सेहत?

आदित्य बिड़ला कैपिटल को कंसालिडेट लेवल पर वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में ₹864.60 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ जोकि सालाना आधार पर 30.58% कम रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी तो ₹1,245.41 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था। हालांकि पिछले साल जनवरी-मार्च 2024 में इसके मुनाफे के आंकड़ें में एक वन-टाइम गेन भी था जिसे निकालने पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹812 करोड़ रह जाता। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 13.29% उछलकर ₹12,238.92 करोड़ पर पहुंच गया।

कब तक लिस्ट होगा Raymond Realty का शेयर, हुआ बड़ा खुलासा

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl