बाजार में लगातार छठे सत्र में खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 25150 के करीब कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में थोड़ा दबाव देखने को मिली। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में रौनक कायम है। वहीं INDIA VIX डेढ़ परसेंट से ज्यादा फिसलकर 14 के नीचे आया है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं। आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।
फोकस में इंफोसिस (GREEN)
IT शेयरों में मोमेंटम लौटा है। जैफरीज की खरीदारी की राय दी है और टार्गेट 1660 रुपये पर रहा। डिमांड अब और कमजोर नहीं हो रही है। डील पाइपलाइन अच्छी है। लेकिन कॉस्ट टेकआउट/वेंडर कंसोलिडेशन की ओर झुकाव है। AI को नेट पॉजिटिव के तौर पर देखा जा रहा है। FY26 में 100% के ऊपर FCF कनवर्जन की उम्मीद है।
फोकस में टाटा कॉम (Red)
डेटा से 28,000 करोड़ रुपये रेवेन्यू का टार्गेट टाला है। टार्गेट FY27 से आगे बढ़ाकर FY28 किया है। एनालिस्ट डे पर कंपनी ने गाइडेंस दिया। डिजिटल कारोबार में डबल डिजिट EBITDA मार्जिन का अनुमान दिया। FY25 में डिजिटल कारोबार में `900 Cr का घाटा हुआ था। लैंड बैंक बेचकर पैसा जुटाएंगे। डाटा सेंटर JV में 26% हिस्सा भी बेचेंगे। M&A के लिए भी कंपनी तैयार किया।
शेयर में मोमेंटम लौटा है। दूसरे हफ्ते भी तेजी का मूड देखने को मिल रहा है। 18 महीने का चैनल पार होने के कगार पर है। दोगुने से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम रहा। भाव एक साल की ऊंचाई पर पहुंचा है। IVs एक साल के निचले स्तर पर पहुंचा है। वायदा में पिछले 5 दिनों से लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला।
शेयर में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। लगातार तीसरे हफ्ते तेजी देखे को मिल रही है। एक साल का फॉलिंग चैनल पार हो रहा है। दो दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। 5 दिनों से वायदा में लॉन्ग या शॉर्ट कवरिंग देखने को मिला।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl