Stocks to BUY: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC का कहना है कि ग्लोबल लेवल पर तमाम अनिश्चितताओं और ट्रेड व्यापार तनाव के बावजूद भारत का शेयर बाजार मजबूत स्थिति में है। ब्रोकरेज के मुताबिक, एशिया और ग्लोबल इमर्जिंग मार्केट्स (GEM) फंड्स ने भारत में अपने निवेश को फिर से बढ़ाना शुरू कर दिया है और वे अपनी अंडरवेट पोजिशन में कमी कर रहे हैं। हालांकि, बाकी ग्लोबल निवेशक अब भी थोड़े सतर्क बने हुए हैं।
HSBC ने कहा कि डॉलर की कमजोरी और महंगाई में नरमी के चलते आने वाले महीनों में भारतीय शेयर बाजारों में विदेशी निवेश बढ़ सकता है।
कमाई के मोर्चे पर सुधार
HSBC के मुताबिक, पहली तिमाही (Q1) के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं। FTSE India (कमोडिटी छोड़कर) के अर्निंग्स प्रति शेयर (EPS) में 10% की सालाना बढ़त दर्ज की गई है, जो पिछले चार तिमाहियों में दर्ज किए गए सिंगल डिजिट ग्रोथ से बेहतर है।
ब्रोकरेज ने कहा कि इंडस्ट्रियल्स, हेल्थकेयर और टेलीकॉम सेक्टर में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली। कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी सेक्टर ने भी रिटेल और सर्विसेज सेगमेंट के मजबूत नतीजों के दम पर 14% की EPS ग्रोथ दिखाई। हालांकि FMCG कंपनियों के लिए तिमाही कमजोर रही क्योंकि मांग सुस्त थी और कॉम्पिटीशन में भी इजाफा हुआ। बैंकिंग और आईटी सेक्टर की ग्रोथ 5-6% के आसपास सीमित रही।
HSBC का मानना है कि भले ही पहली तिमाही बेहतर रही हो, लेकिन टिकाऊ अर्निंग्स रिकवरी में अभी कुछ तिमाही और लग सकती हैं।
मार्केट सेंटीमेंट में सुधार
ब्रोकरेज ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार ने बीते कुछ हफ्तों में अच्छा मोमेंटम दिखाया है। घरेलू बांड यील्ड 3 साल के निचले स्तर पर है, जिससे इक्विटी मार्केट को सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि HSBC ने भारत के ग्रोथ आउटलुक को लेकर सावधानी बरती है और कहा है कि मौजूदा वैल्यूएशंस ऊंचे हैं।
इन 5 स्टॉक्स पर HSBC को भरोसा
इस माहौल में HSBC उन स्टॉक्स को तरजीह दे रहा है जिनमें स्ट्रक्चरल या कुछ खास कारणों से अच्छी ग्रोथ की संभावना दिख रही है। ब्रोकरेज ने भारतीय शेयर बाजार में इन 5 शेयरों को खरीदने की सलाह दी है-
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (GCPL): होम इंसेक्टिसाइड्स बिजनेस में मार्केट शेयर बढ़ा रही है। इनोवेशन में मजबूत।
यूनाइटेड फॉस्फोरस लिमिटेड (UPL): मार्जिन, ग्रोथ और कर्ज घटाने के मोर्चे पर सुधार की संभावना। इससे स्टॉक का वैल्यूएशन बेहतर हो सकता है।
गेल (GAIL): इस साल अंडरपरफॉर्म करने के बावजूद मीडियम टर्म में क्लीन एनर्जी डिमांड से फायदा मिलेगा। गैस टैरिफ रिवीजन और पाइपलाइन प्रोजेक्ट्स इसके लिए निकट भविष्य के ट्रिगर हो सकते हैं।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और HDFC लाइफ: ब्रोकरेज ने कहा कि इन शेयरों को ब्याज दरों में नरमी के माहौल से फायदा मिल सकता है।
इसके अलावा HSBC ने एशियाई पोर्टफोलियो के नजरिए से भारत पर ‘न्यूट्रल’ रुख बनाए रखा है और सेंसेक्स के लिए 2025 के अंत तक 82,240 का टारगेट रखा है।
यह भी पढ़ें- Aditya Birla Capital Shares: ₹856 करोड़ की ब्लॉक डील, एक साल फिर ₹250 के करीब पहुंचा शेयर
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Source: MoneyControl