Ganga Bath Fittings IPO Listing: 20% प्रीमियम पर एंट्री के बाद लोअर सर्किट, चेक करें कारोबारी सेहत

Ganga Bath Fittings IPO Listing: बाथरूम एक्सेसरीज बनाने वाली गंगा बाथ फिटिंग्स के शेयरों की आज NSE SME पर धांसू एंट्री हुई। हालांकि इसके आईपीओ को खास रिस्पांस नहीं मिला था और हर कैटेगरी के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा भर नहीं पाया था। आईपीओ के तहत ₹49 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹59.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 20.41% का लिस्टिंग गेन (Ganga Bath Fittings Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए। टूटकर यह ₹56.05 (Ganga Bath Fittings Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 14.39% मुनाफे में हैं।

Ganga Bath Fittings IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

गंगा बाथ फिटिंग्स का ₹32.65 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4-6 जून तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 1.64 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 2.22 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 0.73 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 2.55 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 66.63 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसे इक्विपमेंट इत्यादि की खरीदारी, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

Ganga Bath Fittings के बारे में

वर्ष 2018 में बनी गंगा बाथ फिटिंग्स सीपी टैप्स, शॉवर्स, सैनिटरी वियर, एबीएस फिटिंग्स, डोर हैंडल्स, वैनिटीज, सिंक इत्यादि बनाती है। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री ‘गंगा’ के ब्रांड नाम से होती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे ₹21 लाख का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर ₹31 लाख और वित्त वर्ष 2024 में ₹2.48 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 19% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹32.01 करोड़ पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल-दिसंबर 2024 में इसे ₹4.53 करोड़ का शुद्ध मुनाफा और ₹32.31 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।

IPO Update: केंट RO, Karamtara Engg समेत चार कंपनियों के IPO को SEBI की हरी झंडी

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl