फिर बढ़ गए सोना-चांदी के दाम, खरीदने से पहले जान लीजिए आज का ताजा भाव

Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में बुधवार को एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह उछाल अमेरिका-चीन ट्रेड एग्रीमेंट पर अनिश्चितता बरकरार रहने की वजह से देखने को मिली है। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 9:52 बजे 5 अगस्त की एक्सपायरी वाला गोल्ड 352 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 97254 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले, मंगलवार को एमसीएक्स गोल्ड की कीमत में 500 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी।

चांदी की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी

वहीं, बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 4 जुलाई की एक्सपायरी वाली चांदी 65 रुपये के उछाल के साथ 106814 रुपये प्रति किलो के भाव पर कारोबार कर रही थी। वहीं, मंगलवार को भी इसमें 500 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। चांदी इसी महीने यानी जून में ही अपने रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंची है।

बुलियन मार्केट में क्या चल रहा सोने का भाव

वहीं, इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार, 11 जून 2025 को 24 कैरेट सोना 96360 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बेचा जा रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 94050 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। इसके अलावा, 20 कैरेट सोना 85760 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बेचा जा रहा है, जबकि 18 कैरेट गोल्ड की बिक्री 78050 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर हो रही है। इसके बाद, आज 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 62150 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है।

बुलियन मार्केट में चांदी का ताजा भाव

अगर बुलियन मार्केट में सिल्वर की बात करें, तो बुधवार, 11 जून 2025 को यह 107000 रुपये प्रति किलो के भाव पर बेची जा रही है। बता दें कि सोने चांदी की कीमतों पर अंतरराष्ट्रीय संकेतों का भारी असर पड़ता है। दरअसल, भारत इन कीमती धातुओं की डिमांड को पूरा करने के लिए विदेशों से आयत करता है। ऐसे में इनकी कीमतों में हमेशा उतार-चढ़ाव जारी रहता है।

अमेरिका-चीन इस रूपरेखा पर हुए सहमत

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक के हवाले से मंगलवार को बताया कि ‘अमेरिकी और चीनी अधिकारी अपने व्यापार संघर्ष को दोबारा पटरी पर लाने और दुर्लभ खनिज और चुम्बकों पर चीन के निर्यात प्रतिबंधों को हल करने के लिए एक रूपरेखा पर सहमत हो गए हैं।’ इस खबर के बाद सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint