इस अधिग्रहण से Tega Industries ग्लोबल माइनिंग कंज्यूमेबल्स मार्केट में एक बड़ी कंपनी बन जाएगी. इसके बाद कंपनी जॉइंट यूनिट माइनिंग, मिनरल प्रोसेसिंग और मटीरियल हैंडलिंग इंडस्ट्रीज के लिए बड़ा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो ऑफर करेगी.
अधिग्रहण योजना पर मैनेजमेंट ने क्या कहा?
इस एलान को लेकर Tega Industries के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप CEO मेहुल मोहंका ने डील पर उत्साह जाहिर करते हुए कहा कि यह स्ट्रेटेजिक फिट है और इनोवेशन को तेज करने तथा मार्केट एक्सपैंशन की संभावना बढ़ाएगा. Apollo के पार्टनर गौरव पंत ने कहा कि जॉइंट संस्थान में अतिरिक्त टेक्नोलॉजी और क्षमता में निवेश का मौका है.
इस अधिग्रहण के जरूरी शर्तें क्या हैं?
एग्रीमेंट के तहत Tega Industries Molycap का कंट्रोलिंग शेयरहोल्डर बनेगी. जबकि Apollo Funds के पास माइनॉरिटी इक्विटी इंटरेस्ट होगा. ट्रांजेक्शन क्लोजर के बाद पहले 8 तिमाहियों में ऑपरेशनल और बिजनेस इंटीग्रेशन पर फोकस होगा. उम्मीद है कि यह डील 31 दिसंबर 2025 तक पूरी हो जाएगी.
Tega Industries यूरोप, मिडिल ईस्ट, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका में मजबूत मौजूदग है. कंपनी अब Molycop की US, कनाडा, लैटिन अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में एक्टिविटीज से मजबूती मिलेगी. Molycop मोलीकोप के 13 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज और 3 जॉइंट वेंचर्स के जुड़ने से टेगा के पास कुल 26 ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग साइट्स होंगी.
फंड जुटाने की तैयारी में कंपनी
अधिग्रहण के एलान के साथ ही Tega Industries ने फंड जुटाने की योजना का भी एलान किया है. कंपनी 13 सितंबर 2025 को बोर्ड बैठक बुला रही है, जिसमें इक्विटी या डेट के जरिए फंड जुटाने के विकल्पों पर विचार किया जाएगा. संभावित तौर पर यह फंड प्राइवेट प्लेसमेंट या क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए जुटाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC