अब कंपनी ने बुधवार को ऑर्डर मिलने के बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे 7.83 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. खास बात है कि यह ऑर्डर डिफेंस मंत्रालय से मिला है. इस ऑर्डर को 12 महीने में पूरा करना होगा.
क्या है ऑर्डर बुक की स्थिति?
कारोबारी साल 2025 के अंत तक कंपनी का ऑर्डर 750 करोड़ रुपये था. लेकिन, जून तिमाही में कंपनी का ऑर्डरबुक बढ़कर 988.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. अब हालिया ऑर्डर के बाद इसमें और ग्रोथ देखने को मिली है. इन ऑर्डर में से करीब 87% डिफेंस ऑर्डर ही शामिल था. वहीं, एक्सप्लोजिव ऑर्डर 7% और सर्विसेज ऑर्डर का हिस्सा 6% था.
कैसे रहे थे जून तिमाही के नतीजे?
कुछ समय पहले ही कंपनी बोर्ड ने 300 करोड़ रुपये के फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. बताते चलें कि जून तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 7 करोड़ रुपये से सालाना आधार पर 110% बढ़कर 15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. इस दौरान आय भी 83 करोड़ रुपये से 72% की बढ़त के साथ 142 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कामकाजी मुनाफा यानी EBTIDA 15 करोड़ रुपये से 25% की ग्रोथ के साथ 20.9 करोड़ रुपये रहा.
लेकिन, मार्जिन पर 400 बेसिस प्वॉइंट्स का दबाव देखने को मिला, जिसके बाद यह 18.48% से घटकर 14.68% पर आ गया है. कंपनी ने इस दौरान बताया था कि मटीरियल कॉस्ट में बढ़ोतरी की वजह से मार्जिन पर दबाव देखने को मिला था. बिक्री में मटीरियल कॉस्ट का हिस्सा सालाना आधार पर 41% से बढ़कर 66% पर पहुंच गया था. हालांकि, दूसरे खर्च 18% करोड़ रुपये से घटकर 9 करोड़ रुपये पर आ गया है.
Premier Explosivs : शेयर प्रदर्शन
करीब 2,840 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली इस कंपनी के शेयर का प्रदर्शन बीते कुछ समय में शानदार रहा है. पिछले एक महीने के दौरान यह शेयर 22% की तेजी दिखा चुका है. वहीं, बीते 6 महीने में यह ग्रोथ 57% रही है. हालांकि, इस साल अब तक यह लगभग सपाट रहा है. इस स्टॉक का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 667.20 रुपये और निचला स्तर 309.15 रुपये प्रति शेयर है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC