Euro Pratik Sales IPO Details: डेकोरेटिव वाल पैनल्स इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी यूरो प्रतीक सेल्स का आईपीओ मार्केट में एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने इसके प्राइस बैंड का भी ऐलान कर दिया है। बुधवार को यूरो प्रतीक सेल्स लिमिटेड इस इश्यू के लिए 235 रुपये से 247 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड सेट किया है। कंपनी इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के माध्यम से 451.32 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी की है।
पूरी तरह से OFS इश्यू
यह सार्वजनिक पेशकश मंगलवार, 16 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है, जबकि 18 सितंबर तक अप्लाई किया जा सकता है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू है। इसमें कंपनी की ओर से कोई फ्रेश इक्वटी शेयर नहीं जारी किए जाएंगे। ऐसे में आईपीओ से होने वाली फंडिंग को लाभ प्रमोटर्स को होगा, इसमें एक भी रुपये कंपनी को नहीं मिलेंगे।
यूरो प्रतीक सेल्स IPO स्ट्रक्चर
बता दें कि इस प्रस्ताव में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व किया गया है, जबकि 35 प्रतिशत भाग खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। वहीं, बांकी का 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए रिजर्व है। इस आईपीओ में निवेशकों को कम से कम 65 इक्विटी शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा, जिसके लिए 16055 रुपये का निवेश करना पड़ेगा। वहीं, 65 शेयरों के गुणक में अधिक शेयरों के लिए भी अप्लाई किया जा सकता है।
IPO जुड़ी प्रमुख तारीखें
बता दें कि यह आईपीओ 16 सितंबर को बोली लगाने के लिए खुल रहा है, जबकि 18 सितंबर तक अप्लाई किया जा सकता है। वहीं, आईपीओ ओपन होने से ठीक एक दिन पहले यानी 15 सितंबर को एंकर राउंड आयोजित किया जाएगा। Euro Pratik Sales IPO के शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार, 19 सितंबर को फाइनल होने की उम्मीद है। इसके अलावा, सोमवार, 22 सितंबर को कंपनी असफल निवेशकों के लिए रिफंड प्रक्रिया शुरू करेगी। इसके लिस्टिंग के बाद करें, तो यूरो प्रतीक सेल्स आईपीओ के शेयर 23 सिंतबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर डेब्यू करेंगे।
डिस्क्लेमर: यह कहानी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, मिंट के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह लें।
Source: Mint