Yes Bank Share: एक्सचेंज पर आई बड़ी खबर- SBI को मिली बड़ी मंजूरी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने Yes Bank की आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन में संशोधन को मंजूरी दे दी है, जिससे Sumitomo Mitsui Banking Corporation (SMBC) और State Bank of India (SBI) को बैंक के बोर्ड में प्रतिनिधि भेजने का अधिकार मिला है. यह बदलाव 9 मई, 2025 को हुए शेयर पर्चेस एग्रीमेंट (SPA) के तहत हुआ है.

यस बैंक को लेकर आई बड़ी खबर-इस मंजूरी के बाद SMBC बोर्ड में दो निदेशक और SBI एक निदेशक का नामांकन कर सकेगा. यह अधिकार उन लेनदेन की सप्लाई पर निर्भर करेगा जिनकी डिटेल्स इस समझौते में है.
RBI की यह मंजूरी 9 सितंबर, 2025 को मिली है और इसके बाद YES BANK ने इसे स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित भी किया है.

यह साझेदारी YES BANK के कॉरपोरेट गवर्नेंस में महत्वपूर्ण बदलाव की ओर इशारा करती है, जिसमें जापानी SMBC जैसी बड़ी विदेशी फाइनेंशियल कंपनी और भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI शामिल हो रहा है. इससे बैंक के स्ट्रेटेजिक फैसलों और ऑपरेशन्स में बेहतर दिशा मिलने की उम्मीद है.
YES BANK के शेयर भी इस खबर के बाद बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है.
हालांकि, SPA में तय लेनदेन के पूरा होने की प्रक्रिया अभी भी जारी है और इसमें कुछ सामान्य शर्तें पूरी करनी हैं.
इस कदम से YES BANK की विकास यात्रा में नया मोड़ आएगा और यह संभवत: बैंक की स्थिति को और मजबूत करेगा.

Source: CNBC