Stock Crash: इस कंपनी के शेयरों में 17% की भारी गिरावट, JM फाइनेंशियल ने दी ‘सेल’ रेटिंग, बेचने वालों में मची होड़

Stock Crash: बुधवार को Cartrade Tech लिमिटेड के शेयरों में रिकॉर्ड एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट आई. इस गिरावट के चलते शेयर 17% तक लुढ़क गए. इस गिरावट के साथ स्टॉक ने पिछले 3 दिनों की तेजी का सिलसिला भी तोड़ दिया.

ब्रोकरेज कंपनी JM फाइनेंशियल ने Cartrade Tech का रेटिंग ‘HOLD’ से डाउनग्रेड करके ‘SELL’ कर दिया है, जबकि इसके प्राइस टारगेट को ₹1,900 से बढ़ाकर ₹2,350 कर दिया है. नए टारगेट के अनुसार, शेयर में लगभग 14% के डाउनसाइड का अनुमान है.
JM फाइनेंशियल ने कहा कि कंपनी का वर्तमान EBITDA मल्टीपल 43 गुना है, जो कि उन कंपनियों के लिए अधिक है जो मुख्य रूप से B2B क्लाइंट्स से ही अपनी आय अर्जित करती हैं. हालांकि कंपनी के B2C प्लेटफॉर्म भी काम कर रहे हैं.

कैसे आया सुधार
OLX प्लेटफॉर्म में सुधार की बात से थोड़ा पॉजिटिविटी आई है, लेकिन JM फाइनेंशियल का मानना है कि यह उनके पूर्वानुमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं करता है. इसके अलावा, कंज्यूमर सर्वे बता रहे हैं कि ChatGPT और Perplexity जैसे जनरेटिव AI टूल्स के बढ़ने से Google सर्च के इस्तेमाल में कमी आ रही है, जो कंपनी के लिए एक बड़ा जोखिम है.
Cartrade Tech ने कहा कि ऑटोमोटिव काउंसिल के जरिए GST दरों में सामंजस्य की वजह से खरीदारों के लिए प्रोडक्ट आसान होंगे, जिससे कंज्यूमर फिलिंग बेहतर होगी. नए और पुराने वाहनों के लेन-देन में तेजी आएगी. कंपनी के कंज्यूमर प्लेटफॉर्म्स, कारवाले और बाइकवाले पर कंज्यूमर ट्रैफिक में 25% से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है.
Cartrade Tech के कंज्यूमर ग्रुप के सीईओ बनवारी लाल शर्मा ने कहा, “GST कटौती भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए गेम-चेंजर है. इससे कंज्यूमर की लागत कम होगी और डीलरों की बिक्री गति बढ़ेगी, जिससे मांग में नई लहर शुरु होगी.”
स्टॉक की स्थिति
Cartrade Tech के शेयर अब ₹2,271.9 पर ट्रेड कर रहे हैं. मार्च 2023 के निचले स्तर से लेकर 9 सितंबर के हाई लेवल तक स्टॉक ने 8 गुना बढ़त दर्ज की थी और IPO प्राइस ₹1,618 को पार किया था. इस गिरावट के साथ निवेशकों के लिए सावधानी की जरूरत है, खासकर तब जब बाजार में तेजी की संभावनाएं अभी अस्थिर बनी हुई हैं.

Source: CNBC