Vikram Solar Share Price: आज शेयर बाजार में पॉजिटिव माहौल देखने को मिल रहा है। आज सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स 0.5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसी बीच, एनर्जी सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी विक्रम सोलर लिमिटेड के शेयरों में 13 फीसदी की तूफानी तेजी दर्ज की गई है। यह स्टॉक पिछले पांच दिनों में 20 फीसदी से अधिक का उछाल दर्ज किया है। आज विक्रम सोलर के शेयरों में तेजी आने का कारण इसका मजबूत वित्तीय परिणाम है।
कंपनी ने जारी किया मजबूत तिमाही रिजल्ट
दरअसल, कंपनी ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के लिए अपना वित्तीय परिणाम जारी किया। इस दौरान उसने बताया कि रिपोर्ट की गई तिमाही के लिए उसका नेट प्रॉफिट 484 प्रतिशत के भारी उछाल के साथ 133 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 23 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। वहीं, ऑपरेशन से रेवेन्यू भी 80 प्रतिशत ग्रो किया है। यह जून 2025 तिमाही के लिए 1134 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यही कारण है कि आज इसके शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।
EBITDA मार्जिन में भी सुधार
कंपनी ने की ओर दाखिल एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, जून 2025 तिमाही में EBITDA मार्जिन में भी तेजी बढ़ोतरी हुई है। यह 370 आधार अंक बढ़कर 21.4% हो गया। विक्रम सोलर ने अपने बयान में कहा कि यह फायदा कई स्ट्रक्चरल ट्रेंड से हुआ है। इनमें AI की वजह से एनर्जी डिमांड, सोलर एंड स्टोरज में बूम और सप्लाई चेन बढ़ाने के लिए मजबूत पॉलिसी सपोर्ट शामिल है। बता दें कि विक्रम सोलर देश का बड़ा सोलर PV मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर में से एक है। दो सालों में इसकी ऑपरेशनल क्षमता 4.5 गीगा वॉट से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2025 में 17.5 गीगा वॉट हो गई। वहीं, जून 2025 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 10.96 गीगा वॉट था।
विक्रम सोलर शेयर प्रदर्शन
गौरतलब है कि आज इसके विक्रम सोलर लिमिटेड के शेयर 13 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 407.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। पिछले 5 दिनों में इस स्टॉक ने 20 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दर्ज की है। वहीं, एक महीने में 10 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आया है। इस स्टॉक ने आज ही 407.95 के स्तर पर 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ है, जबकि 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 312.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 14.13 हजार करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: यह कहानी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, मिंट के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह लें।
Source: Mint