Vodafone Idea Share: बाजार खुलने से पहले वोडाफोन आइडिया को लेकर बड़ी खबर आई

Vodafone Idea ने AGR (Adjusted Gross Revenue) मामले में सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दायर की है. कंपनी ने कहा है कि दूरसंचार विभाग (DoT) ने 2017 से पहले के बकाए की गणना में कई मदों को दो बार जोड़ा है, जिससे रकम गलत निकल रही है. पहले DoT ने 5,960 करोड़ रुपये मांगे थे, लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर 9,450 करोड़ हो गया है. कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट से AGR की दोबारा कैलकुलेशन करने की मांग रखी है.

Vodafone Idea ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कंपनी ने कोर्ट से AGR (Adjusted Gross Revenue) बकाया की दोबारा से गणना करने की मांग की है.
क्या है मामला

दरअसल, दूरसंचार विभाग (DoT) ने कंपनी को नोटिस भेजकर 9,450 करोड़ रुपए का भुगतान करने के लिए कहा है. कंपनी का कहना है कि 2017 से पहले के AGR की कैलकुलेशन में कई मदों को दो बार जोड़ा गया, जिसकी वजह से बकाया रकम ज्यादा दिख रही है.
पहले DoT ने 5,960 करोड़ रुपए की मांग की थी, लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर 9,450 करोड़ रुपए हो गया है. 13 अगस्त को भेजे नोटिस में कंपनी को 15 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया था.
फिलहाल Vodafone Idea को AGR भुगतान पर मोरोटोरियम मिला हुआ है और कंपनी को अपनी पहली किस्त 31 मार्च 2026 तक जमा करनी है.
शेयर पर असर-इस केस का नतीजा Vodafone Idea के शेयरधारकों के लिए बेहद अहम होगा. अगर AGR देनदारी घटती है तो कंपनी की फाइनेंशियल सेहत और फंडिंग प्लान मजबूत होंगे और शेयर पर सकारात्मक असर पड़ेगा. लेकिन कोर्ट DoT की मांग को सही ठहराता है तो कंपनी पर कैश फ्लो दबाव बढ़ सकता है और निवेशकों का भरोसा कमजोर हो सकता है.

Source: CNBC