Brokerage Radar: आज कुल 10 शेयरों पर आई ब्रोकरेज हाउस की धमाकेदार रिपोर्ट- हर शेयर पर होगा असर

ब्रोकरेज हाउस ने आज कई बड़े स्टॉक्स पर अपनी ताज़ा राय दी है. पाइप कंपनियों से लेकर इंश्योरेंस, इंफ्रा, सीमेंट और हेल्थकेयर सेक्टर तक, अलग-अलग शेयरों पर बाय, सेल और आउटरफॉर्म कॉल्स आई हैं. UBS ने Astral पर बाय और Supreme Industries पर सेल की राय दी, जबकि Nomura ने Cummins पर टारगेट बढ़ाया है. CLSA ने L&T और UltraTech पर सकारात्मक राय दी है. वहीं, HSBC ने Aster DM पर बाय और ज्वेलरी सेक्टर में Titan पर भरोसा जताया है.

UBS की रिपोर्ट पाइप कंपनियां-Astral: BUY, टारगेट ₹1,800/शेयर. मार्जिन अपसाइड और बैकवर्ड इंटीग्रेशन से फायदा होगा.
Supreme Industries: SELL, टारगेट ₹3,500/शेयर. ज्यादा कैपेक्स और RoCE की चिंता.सेक्टर-H2FY26 में सेल्स रिकवरी, FY27 में हाई सिंगल-डिजिट ग्रोथ. PVC प्राइस चीन और भारत की नीतियों से उछाल सकते हैं.

Nomura की रिपोर्ट Cummins पर आई है. BUY, टारगेट ₹4,500/शेयर है. FY25–28 में 18% PAT CAGR, RoE 33%.प्राइवेट कैपेक्स रिवाइवल और BESS बिज़नेस से ग्रोथ आउटलुक मज़बूत.
CLSA की L&T पर रिपोर्ट आई है.Outperform, टारगेट ₹4,320/शेयर.Q1 में ऑर्डर बुक 41% YoY अप, PAT 31% YoY अप.12–15 बड़े $1bn+ प्रोजेक्ट्स से FY26 में बड़ा अवसर. मार्जिन गाइडेंस से बाजार की चिंता कम होगी.

CLSA की रिपोर्ट UltraTech पर आई है. Outperform, टारगेट ₹13,500/शेयर.H2 में डिमांड रिकवरी की उम्मीद, GST कट के बाद भी मीडियम-टर्म में प्राइस हाइक संभव.कोल सेस हटने से लागत ₹20/टन घटेगी.
HSBC की रिपोर्ट Aster DM पर आई है.BUY, टारगेट ₹680/शेयर.QCIL मर्जर Q4FY26 तक पूरा होने की संभावना.केरल और बेंगलुरु में ग्रोथ प्रमुख ड्राइवर.
लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर (HSBC, CLSA, Jefferies, Morgan Stanley)-अगस्त 2025 में APE ग्रोथ कमजोर रही, GST कट की वजह से सेल्स टलीं.Axis Max Life 16% ग्रोथ के साथ सबसे आगे.SBI Life ने नए प्रोडक्ट्स से 73% YoY ग्रोथ दी.HDFC Life 13% ऊपर, ICICI Pru Life गिरा.एक्सपर्ट्स मानते हैं कि 22 सितंबर से नई दरों के बाद डिमांड सुधरेगी.
HSBC की रिपोर्ट ज्वेलरी पर आई है-लैब-ग्रोउन डायमंड्स की डिमांड अमेरिका में तेजी से बढ़ रही है.भारत भी तेजी से बढ़ने की स्थिति में है.Titan पर लिमिटेड रिस्क क्योंकि हाई-टिकट स्टडेड ज्वेलरी का शेयर कम है.
Morgan Stanley की Titagarh रिपोर्ट पर आई है-Overweight, टारगेट ₹1,017/शेयर.₹21,000 करोड़ का बड़ा पैसेंजर टेंडर, कंपनी की क्षमता और टेक सपोर्ट से फायदा.
Morgan Stanley की Non-Life Insurance रिपोर्ट पर आई है. अगस्त में इंडस्ट्री प्रीमियम ग्रोथ 2% YoY.ICICI Lombard 2% अप, Go Digit 14% ग्रोथ.SAHI प्लेयर्स 4% अप, Niva Bupa 3% YoY ग्रोथ.

स्टॉक ब्रोकरेज व्यू टारगेट प्राइस मुख्य पॉइंट
Astral Buy (UBS) ₹1,800 मार्जिन अपसाइड, बैकवर्ड इंटीग्रेशन से फायदा
Supreme Ind. Sell (UBS) ₹3,500 हाई कैपेक्स, RoCE और अन्य बिज़नेस में चुनौतियां
Cummins Buy (Nomura) ₹4,500 18% PAT CAGR (FY25–28), RoE 33%, BESS से ग्रोथ
L&T Outperform (CLSA) ₹4,320 Q1 ऑर्डर 41% ↑, बड़े प्रोजेक्ट्स से ग्रोथ
UltraTech Outperform (CLSA) ₹13,500 H2 में डिमांड रिकवरी, लागत में बचत, GST कट के बाद भी प्राइस हाइक की गुंजाइश
Aster DM Buy (HSBC) ₹680 QCIL मर्जर Q4FY26 तक, केरल-बेंगलुरु में ग्रोथ
Life Insurance Mixed (HSBC/CLSA/Jefferies/MS) अलग-अलग GST कट से शॉर्ट टर्म दबाव, Axis Max Life और SBI Life मजबूत, ICICI Pru कमजोर
Titan Positive (HSBC) N/A लैब-ग्रोउन डायमंड्स से बाजार में तेजी, Titan पर लिमिटेड रिस्क
Titagarh Overweight (Morgan Stanley) ₹1,017 ₹21,000 करोड़ पैसेंजर टेंडर, इंजीनियरिंग और क्षमता का फायदा
Non-Life Insurance Positive Trend (Morgan Stanley) N/A इंडस्ट्री प्रीमियम ग्रोथ 2%, Go Digit 14% ↑, ICICI Lombard 2% ↑

डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC