Stock Market Today : बाजार में लौटी धमाकेदार तेजी? एक झटके में दो हफ्ते के शिखर पर पहुंचा

निफ्टी वीकली एक्सपायरी सेशन के दौरान घरेलू शेयर बाजार में जोश देखने को मिला. शेयर बाजार लगातार पांचवें सेशन में बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए. हालांकि, निफ्टी बैंक सपाट स्तर पर बंद हुआ. सेक्टोरल फ्रंट पर IT, फार्मा, FMCG शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, रियल्टी, ऑयल & गैस और PSE इंडेक्स गिरकर बंद हुए.

आज की बढ़त के साथ बाजार अब दो हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंच चुका है. निफ्टी 24,800 के पार बंद होने में कामयाब रहा. Infosys के बायबैक की खबर के बाद IT स्टॉक्स में आज तेजी दिखी और निफ्टी IT इंडेक्स 3% की उछाल के साथ बंद हुआ. निफ्टी में Infosys सबसे तेजी वाला शेयर रहा और यह 5% की बढ़त के साथ बंद हुआ.

किस स्तर पर बंद हुआ बाजार?

मंगलवार को दिनभर के कामकाज के बाद सेंसेक्स 314 अंक चढ़कर 81,101 के स्तर पर और निफ्टी 95 अंक चढ़कर 24,869 के स्तर पर बंद हुए. निफ्टी बैंक में 29 अंकों की मामूली बढ़त दिखी और यह 54,216 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 103 अंकों की तेजी के साथ 57,464 के स्तर पर बंद हुआ.
किन स्टॉक्स में दिखा एक्शन?
Infosys के अलावा Wipro, Tech Mahindra, HCL Tech और TCS 2-3% की बढ़त के साथ बंद हुए. Maruti Suzuki और Eicher Motors जैसे चुनिंदा ऑटो स्टॉक्स में 1% तक की तेजी दिखी. Kotak Mahindra Bank में तेज रिकवरी रही. इस स्टॉक में करीब 6,000 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील होने की जानकारी मिली. Trent में बिकवाली का दौर मंगलवार को भी जारी रहा. लगातार दूसरे सेशन में यह स्टॉक निफ्टी का सबसे कमजोरी वाला स्टॉक रहा.
Paytm, Nykaa और Delhivery जैसे न्यू एज स्टॉक्स में 2-3% तक की कमजोरी दिखी. RailTel 6% की बढ़त के साथ बंद हुआ. कंपनी को 660 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसके बाद यह तेजी दिखी. ब्लॉक डील के बाद Prime Foucs आज लगातार तीसरे सेशन में 10% के अपर सर्किट पर बंद हुआ. 618 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील के बाद Voltamp में भी 4% की तेजी दिखी. ED की ओर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के समन के बाद Bikaji Food 2% की गिरावट के साथ बंद हुआ.

Source: CNBC