10 सितंबर को ये 5 IPO सब्सक्रिप्शन के लिए हो रहे ओपन, जानें किसका GMP सबसे हाई, कहां बन सकता है कमाई का मौका?

IPO Open on 10th September: पिछले कुछ महीनों से शेयर बाजार में एक के बाद एक कई आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार, 10 सितंबर को भी 5 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं। इनमें SME और मेनबोर्ड दोनों तरह के इश्यू शामिल हैं। इन पांच आईपीओ में अर्बन कंपनी, श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र, डेव एक्सेलेरेटर, गैलेक्सी मेडिकेयर और जय अंबे सुपरमार्केट्स शामिल हैं। आइए, जानते हैं कि ग्रे मार्केट में कौन सा IPO निवेशकों का फेवरेट है और इनकी लिस्टिंग कैसी हो सकती है।

Urban Company IPO GMP

बुधवार को ओपन होने वाले आईपीओ में सबसे ज्यादा अर्बन कंपनी की चर्चा है। आज इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 34 प्रतिशत था, जो निवेशकों के उत्साह को दिखाता है। कंपनी ने इसके लिए 98-103 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड सेट किया है और 1900 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी की है। यह आईपीओ 12 सितंबर को बंद हो जाएगा, जबकि 17 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टिंग होनी है।

श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र IPO GMP

मॉडर्न मंगलसूत्र की डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र का आईपीओ भी बुधवार, 10 सितंबर को खुल रहा है। इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 15 प्रतिशत है। कंपनी इस इश्यू के माध्यम से 400.95 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है। इसका प्राइस बैंड 155-165 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह कंपनी 18 कैरेट, 22 कैरेट गोल्ड के साथ अमेरिकन डायमंड, पर्ल जैसे स्टोन्स का इस्तेमाल करती है। भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों में भी अपने प्रोडक्ट्स को एक्सपोर्ट करती है।

डेव एक्सेलेरेटर आईपीओ

इसी के साथ फ्लेक्स वर्कस्पेस और रियल एस्टेट सेगमेंट में काम करने वाली कंपनी डेव एक्सेलेरेटर का आईपीओ भी 10 सितंबर को खुल रहा है। आज इस कंपनी के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 16 प्रतिशत प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे थे। ऐसे में इसकी स्थिर मांग और अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद है। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 56-61 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड सेट किया है। इस इश्यू के माध्यम से कंपनी 143.35 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।

अंबे सुपर मार्केट्स का SMP IPO GMP

वहीं, गुजरात स्थित बेस्ड रिटेल चेन जय अंबे सुपर मार्केट्स का SMP IPO भी बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। आज इसका GMP 14% प्रीमियम था। कंपनी ने इसके पब्लिक इश्यू के जरिए 18.45 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसका प्राइस बैंड 74-78 रुपये प्रति शेयर तय किए गया है।

गैलेक्सी मेडिकेयर IPO डिटेल्स

इसके बाद बुधवार को ही गैलेक्सी मेडिकेयर का सार्वजनिक पेशकश भी खुल रहा है। लेकिन इसका GMP निवेशकों को निराश कर रहा है। आज गैलेक्सी मेडिकेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 0 था। ऐसे में इसकी फ्लैट लिस्टिंग हो सकती है। हालांकि, GMP पूरी तरह से बाजार की मौजूदा स्थिति पर निर्भर करता है और इसमें लगातार बदलाव होता रहता है।

डिस्क्लेमर: यह कहानी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, मिंट के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह लें।

Source: Mint