Stocks in Focus Today : आज 9 सितंबर 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Infosys, RVNL, RailTel Corporation, Godrej Consumer Products, HUDCO, Strides Pharma Science, TVS Motor Company, RSWM, IRB Infrastructure, Brigade Enterprises, Arkade Developers, Bartronics India, Voltamp Transformers शामिल हैं.
Infosys
कंपनी का बोर्ड 11 सितम्बर को बैठक करेगा, जिसमें शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.
RVNL (Rail Vikas Nigam)
रेल विकास निगम ने बताया कि उसकी 100 फीसदी सब्सिडियरी बनाने की मंजूरी निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) ने नहीं दी है.
RailTel Corporation of India
रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल से ₹713.55 करोड़ के कई ऑर्डर मिले हैं.
Godrej Consumer Products
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की इंडोनेशिया बेस्ड सब्सिडियरी कंपनी ने 250 करोड़ का निवेश करके केंडल, इंडोनेशिया में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाना शुरू किया है.
HUDCO
हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने महाराष्ट्र की नागपुर महानगरीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण (NMRDA) के साथ समझौता किया है. इसके तहत 5 साल में 11,300 करोड़ रुपये तक की फंडिंग जमीन खरीद, हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए दी जाएगी.
Kotak Mahindra Bank
कोटक महिंद्रा बैंक की सब्सिडियरी कंपनी कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने सितंबर महीने में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. भारत की लीडिंग लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में शामिल इस कंपनी ने 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को बीमा कवरेज दिया है. 95,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियों का प्रबंधन कर रही है, और 98.6% का क्लेम सेटलमेंट रेश्यो बनाए रखा है.
Strides Pharma Science
स्ट्राइड्स फार्मा साइंस की सिंगापुर स्थित सब्सिडियरी ने Kenox Pharmaceuticals के साथ साझेदारी की है. दोनों मिलकर अमेरिका के लिए अलग-अलग बीमारियों के इलाज हेतु नाक के स्प्रे वाले प्रोडक्ट्स बनाएंगे और उनकी फाइलिंग करेंगे.
TVS Motor Company
टीवीएस मोटर कंपनी ने सभी ICE (पेट्रोल/डीजल वाले) व्हीकल्स पर जीएसटी घटने का पूरा फायदा ग्राहकों को 22 सितम्बर से देगी.
RSWM
कंपनी ने जम्मू के कठुआ में 740 करोड़ रुपये की लागत से नया प्लांट लगाने की योजना रद्द कर दी है. यह प्लांट रीसाइकल्ड PET चिप्स और धागे बनाने के लिए होना था. अब कंपनी यह जमीन सरकार को वापस करेगी.
IRB Infrastructure Developers
कंपनी ने अगस्त 2025 में 563.2 करोड़ रुपये टोल वसूला है, जो पिछले साल अगस्त के 502.6 करोड़ रुपये से 12% ज्यादा है.
Brigade Enterprises
ब्रिगेड ग्रुप ने ईस्ट बेंगलुरु में लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट साइन किया है. यह 10.75 एकड़ जमीन पर बनेगा, जिसकी बिक्री योग्य एरिया 2.5 मिलियन स्क्वायर फीट होगी और कुल वैल्यू लगभग ₹2,500 करोड़ आंकी गई है.
Source: Financial Express