यह शेयर कंपनी की कुल इक्विटी का लगभग 7% हैं. इस डील की कीमत करीब 562 करोड़ रुपये (67 मिलियन डॉलर) आंकी गई है. इस डील के लिए मिनिमम शेयर प्राइस 7,600 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. सोमवार को यह शेयर 7,777.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.
इस ब्लॉक डील की बाकी डिटेल जानिए
यह सौदा ब्लॉक डील के जरिए होगा, जिसके लिए Nuvama Wealth Management को नियुक्त किया गया है. यह डील 8 सितंबर को शुरू होगा और 9 सितंबर को बंद होगा. शेयरों का लेन-देन 9 सितंबर को होगा और निपटान अगले दिन होगा. कुंजल पटेल के पास अभी कंपनी में 37.8% हिस्सेदारी है.
ब्लॉक डील के बाद क्या होगी लॉक-इन अवधि
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिकने वाले सभी 7.88 लाख शेयरों पर दो साल का लॉक-इन होगा. अगर कुछ शेयर नहीं बिके, तो उन पर एक साल का लॉक-इन लागू होगा.
Voltamp Transformers : शेयर प्रदर्शन
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर न के शेयर 1.18% की गिरावट के साथ 7,768 रुपये पर बंद हुए. बीते एक महीने में यह स्टॉक 2% से ज्यादा की कमजोरी दिखा चुका है. बीते 6 महीने में यह स्टॉक 16% से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. वहीं, इस साल अब तक 25% की गिरावट देखने को मिली है.
कंपनी का प्रदर्शन
जून तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा. Voltamp Transformers ने 79.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग स्थिर रहा. इस दौरान कंपनी की आय 1.1% घटकर 423.6 करोड़ रुपये रहा. EBITDA 2.8% गिरकर 72.7 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन थोड़ा कम होकर 17.2% हो गया. हालांकि, मैनेजमेंट ने बताया कि 1 अप्रैल से ऑर्डर वॉल्यूम में 33% और मूल्य के हिसाब से 17% की बढ़ोतरी हुई है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC