इन कॉन्ट्रैक्ट में ICT और ISM लैब स्थापित करना, क्लास I–V के लिए टीचिंग-लर्निंग मटीरियल की सप्लाई और राज्य के मध्य, उच्चतर और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम लगाना शामिल है. इन परियोजनाओं को दिसंबर 2025 से मार्च 2026 के बीच पूरा किया जाएगा. रेलटेल, जो एक नवरत्न PSU है और पूरे भारत में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क रखता है, की मार्केट कैप लगभग ₹11,380 करोड़ है.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर सोमवार को 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 346.20 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 26.29 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC