कंपनी ने कहा कि अगस्त 2025 में इंडिया ऑपरेशन का कैपेसिटी यूटिलाइजेशन स्तर 95 फीसदी पर रहा, जो मजबूत डिमांड और बेहतर उत्पादन क्षमता का संकेत देता है. जून में समाप्त तिमाही में कंपनी के मुनाफे में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो साल दर साल बढ़कर 2,184 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले इस तिमाही में कपनी ने 845 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. तिमाही में कंपनी की आय 0.5 फीसदी बढ़कर 43147 करोड़ रुपये पर रही.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी के शेयर में सोमवार को शानदार तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर 2.91 फीसदी की तेजी के साथ 1,105.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 18.18 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC