6 दिन में 50% का उछाल, आज भी 7% चढ़ा यह स्मॉलकैप स्टॉक, टेक्निकल पॉइंट मजबूत

आईटी सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार उछाल दर्ज किया जा रहा है। इसके शेयरों ने आज भी जोरदार छलांग लगाई। सोमवार को नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयर 7.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 52 सप्ताह का नया स्तर छुए हैं। इसके शेयरों ने 3312 रुपये के लेवल पर 52 वीक हाई हिट किया है। नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले 6 कारोबारी सत्रों में 50 प्रतिशत का रिकॉर्ड उछाल दर्ज किए हैं। शेयरों में यह तेजी AI डील की वजह से आ रही है। इसके अलावा, कंपनी के शानदार अर्निंग और मजबूत टेक्निकल संकेतों का भी योगदान है।

इस वजह से आ रही तेजी

पिछले सप्ताह कंपनी ने ऐलान किया कि इंडिया एआई मिशन के तहत उसे देश के sovereign AI इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 1734 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ। यह प्रोजेक्ट वित्तीय वर्ष 2026 की आखिरी तिमाही और वित्तीय वर्ष 2027 की पहली तिमाही के बीच एक्जीक्यूशन के लिए शेड्यूल किया गया है, जो NVIDIA के ब्लैकवेल आर्किटेक्चर और इसके टायरोन कैमेरो AI प्लेटफॉर्म पर आधारित नेटवेब के GPUत्वरित प्लेटफार्मों को तैनात करेगी।

MD ने कही ये बात

कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय लोढ़ा ने कहा, यह ऑर्डर इंडिया को AI सुपर पावर के रूप में उभरने में मदद करेगी, जबकि स्वदेशी लॉर्ज लैंग्वेज और मल्टी माडलों के माध्यम से सामाजिक-आर्थिक पर्वतन को सक्षम बनाएगा। बता दें कि 30 अगस्त को कंपनी की सालाना आम बैठक के बाद रैली ने रफ्तार पकड़ी है। इस बैठक में मैनेजमेंट ने AI- led ग्रोथ के लिए एक रोडमैप पेश किया था, जिसके बाद निवेशक एक्टिव हुए हैं।

टेक्निकल पॉइंट मजबूत

नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयर ट्रेडिंग सभी आठ सिंपल मूविंग एवरेजों से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं, जो टाइम फ्रेम में बुलिश मोमेंट को दिखाता है। इसका RSI 81.7 जो ओवरबाट सीम में है। इससे पुलबैट की उम्मीद है। इस बीच, 166.6 पर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस केंद्र और सिग्नल दोनों लाइनों से ऊपर बना हुआ है, जो तेजी की प्रवृत्ति को मजबूत करता है।

डिस्क्लेमर: यह कहानी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, मिंट के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह लें।

Source: Mint