Multibagger Stock: 5 साल में दिया 295% का रिटर्न- अब ब्रोकरेज ने जताई 80% तेजी की संभावना

ब्रोकरेज फर्म Nuvama Institutional Equities ने मल्टीबैगर स्टॉक Venus Pipes को लेकर लॉन्ग-टर्म के लिए ‘BUY’ की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 2260 रुपये प्रति शेयर तय किया है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी में 80 फीसदी से ज्यादा अपसाइड की संभावनाएं हैं. Nuvama ने कहा कि मजबूत ऑर्डर बुक, क्षमता विस्तार और वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स की बढ़ती हिस्सेदारी को देखते हुए वीनस पाइप्स ने अपने वित्त वर्ष 2026 के रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को 20 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया है.

कंपनी के पास 5.6 बिलियन रुपये का ऑर्डर बुक है, जिसमें से 1.9 बिलियन रुपये का ऑर्डर एक बड़ी भारतीय पावर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर से मिला है. वहीं एक्सपोर्ट में भी जबरदस्त तेजी आई है और वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में शिपमेंट 70 फीसदी सालाना आधार पर बढ़ी है. कंपनी का अनुमान है कि इस साल क्षमता उपयोग लगभग 80 फीसदी तक रहेगा और वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही से नई सीवनलेस और कंडेनसर ट्यूब क्षमता से योगदान मिलना शुरू हो जाएगा. यही वजह है कि मैनेजमेंट ने वॉल्यूम ग्रोथ गाइडेंस को अपग्रेड किया है.

शेयर का प्रदर्शन

कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 1,317 रुपये पर बंद हुआ. पिछले पांच सालों में वीनस पाइप्स के शेयरों ने 295 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देकर निवेशकों को मल्टीबैगर गेन दिया है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 41.49 फीसदी की गिरावट आई है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC