PhysicsWallah IPO: एडटेक सेक्टर में हलचल, कंपनी ला रही है 3,820 करोड़ का IPO, निवेशकों के लिए बड़ा मौका

PhysicsWallah IPO: एडटेक यूनिकॉर्न PhysicsWallah ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए हैं. कंपनी 3,820 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है, जिसमें से 3,100 करोड़ रुपये नए इक्विटी शेयरों से और 720 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) से जुटाए जाएंगे. यह IPO कंपनी के विस्तार और ग्रोथ इनिशिएटिव्स को आगे बढ़ाने के लिए लाया जा रहा है.

PhysicsWallah IPO Price Band
OFS के जरिए कंपनी के दोनों प्रमोटर्स Alakh Pandey और Prateek Boob 360-360 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. फिलहाल दोनों की कंपनी में 40.35 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी ने इससे पहले मार्च में कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग रूट के जरिए ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे, जिसे जुलाई में सेबी की मंजूरी मिल गई थी.

IPO से जुटाई गई रकम में से:

  • 460.5 करोड़ रुपये नए ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटर्स के फिट-आउट पर खर्च होंगे.
  • 548.3 करोड़ रुपये मौजूदा सेंटर्स के किराए (लीज) के लिए इस्तेमाल होंगे.
  • 47.2 करोड़ रुपये इसकी सब्सिडियरी Xylem Learning में लगाए जाएंगे.
  • 33.7 करोड़ रुपये Utkarsh Classes & Edutech के सेंटर्स की लीज पेमेंट के लिए होंगे.
  • 200.1 करोड़ रुपये सर्वर और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होंगे.
  • 710 करोड़ रुपये मार्केटिंग इनिशिएटिव्स पर लगाए जाएंगे.

PhysicsWallah ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर JEE, NEET, UPSC, GATE जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराता है. कंपनी का मुख्य यूट्यूब चैनल ‘Physics Wallah – Alakh Pandey’ के 13.7 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, जबकि पूरे नेटवर्क के जून 2025 तक लगभग 98.8 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए हैं. कंपनी का घाटा मार्च 2025 तक घटकर 243 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल 1,131 करोड़ रुपये था. वहीं, राजस्व बढ़कर 2,887 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी के IPO को मैनेज करने के लिए Kotak Mahindra Capital, JP Morgan India, Goldman Sachs India और Axis Capital को नियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें .

Source: CNBC