PhysicsWallah IPO: ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मशहूर दिग्गज एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PW) ने SEBI के पास अपना अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (Updated Draft Red Herring Prospectus – UDRHP) दाखिल कर दिया है। कंपनी अपने IPO के जरिए 3,820 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। फिजिक्सवाला ने 6 सितंबर को ये फाइलिंग की है। इस ऑफर में 3,100 करोड़ रुपये नए शेयर जारी किए जाएंगे।
SEBI ने इस साल जुलाई में कंपनी के कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग ड्रा फ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस को मंजूरी दी थी। फिजिक्स वाला के दोनों प्रोमोटरों अलख पांडेय और प्रतीक बूब, ओएफएस के जरिए 360-360 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। यानी प्रमोटर अलख पांडे और प्रतीक बूब ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए 720 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। फिजिक्सवाला का आईपीओ कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल जैसी बड़ी कंपनियां मैनेज कर रही हैं।
कहां खर्च किए जाएंगे आईपीओ से जुटाए गए पैसे
कंपनी नए शेयरों से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कई कामों के लिए करेगी। इसमें 460.6 करोड़ रुपये नए ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटर खोलने के लिए, 548.3 करोड़ रुपये मौजूदा ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटरों के किराए के लिए, और 47.2 करोड़ रुपये अपनी सबसिडियरी कंपनी जाइलम लर्निंग के खर्चों के लिए इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा, 33.7 करोड़ रुपये दूसरी सबिसिडियरी कंपनी उत्कर्ष क्लासेस एंड एजुटेक के किराए के लिए और 26.5 करोड़ रुपये उत्कर्ष क्लासेस में अतिरिक्त शेयर खरीदने के लिए इस्तेमाल होंगे। कंपनी 200.1 करोड़ रुपये सर्वर और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए और 710 करोड़ रुपये मार्केटिंग के लिए खर्च करेगी। बाकी पैसा कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए रखेगी।
फिजिक्स वाला में अलख पांडेय के पास कितनी है हिस्सेदारी?
मौजूदा समय में दोनों प्रोमोटरों के पास कंपनी की 40.35-40.35 फीसदी हिस्सेदारी है। बाकी 17.7 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। प्रमोटरों के बाद सबसे बड़ा शेयरहोल्डर वेस्टब्रिज एआईएफ है, इसके पास 6.41 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके बाद हॉर्नबिल कैपिटल पार्टनर के पास 4.42 फीसदी, जीएसवी वेंचर्स फंड III के पास 2.85 फीसदी, लाइटस्पीड ऑपर्च्युनिटी फंड के पास 1.79 फीसदी और सेतु एआईएफ ट्रस्ट के पास 1.39 फीसदी हिस्सेदारी है। नोएडा स्थित फिजिक्स वाला ने गोपनीय तरीके से इस साल मार्च में आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए थे। जुलाई में बाजार नियामक की मंजूरी मिल गई थी। इसके बाद, कंपनियों को आरएचपी दाखिल करने से पहले एक अपडेटेड डीआरएचपी दाखिल करना आवश्यक है।
जानिए फिजिक्सवाला क्या काम करता है
बता दें कि फिजिक्स वाला एक एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह जेईई, नीट, गेट और यूपीएससी जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्स और स्किल डेवलपमेंट के लिए पाठ्यक्रम मुहैया कराती है। साथ ही ये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (यूट्यूब, वेबसाइट और ऐप), तकनीक-सक्षम ऑफलाइन केंद्रों और हाइब्रिड केंद्रों के माध्यम से कौशल विकास कार्यक्रम भी प्रदान करती है, जो ऑनलाइन शिक्षण को व्यक्तिगत सहायता के साथ जोड़ते हैं।
Source: Mint