Oswal Pumps IPO, IPO Market : पंप और मोटर बनाने वाली कंपनी ओसवाल पंप्स का IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 13 जून 2025 को खुल रहा है. इसे 17 जून 2025 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 584 से 614 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज 1,387 करोड़ रुपये है. 18 जून को इसमें शेयर अलॉट होंगे, वहीं 20 जून को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट हो सकते हैं.
आईपीओ के बारे में
ओसवाल पंप्स का टारगेट आईपीओ के जरिए कुल 1,387.34 करोड़ रुपये जुटाने का है. इस आईपीओ में 890 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे. जबकि 497.34 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी है. ओएफएस के जरिए मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. आईपीओ में एक लॉट 24 शेयरों का है. यानी 1 लॉट के लिए कम से कम 14,736 रुपये का निवेश करना होगा. अधिकतम 13 लॉट या 312 शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 1,91,568 रुपए निवेश कर सकते हैं.
GMP : ग्रे मार्केट प्रीमियम
ओसवाल पंप्स के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल शुरू हो गई है. इसका अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 50 रुपये के प्रीमियम पर है. यह अपर प्राइस बैंड 614 रुपये के हिसाब से 8% प्रीमियम है.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
कंपनी आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, सब्सिडियरी ओसवाल सोलार के नए प्लांट में निवेश, हरियाणा के करनाल में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने, कर्ज चुकाने और जनरल कॉरपोरेट पर्पस के लिए करेगी. कंपनी सोलर एनर्जी चालित एवं ग्रिड से जुड़े सबमर्सिबल एवं मोनोब्लॉक पंप, इंडक्शन व सबमर्सिबल मोटर के साथ-साथ सोलर मॉड्यूल से युक्त इलेक्ट्रिक मोटर बनाती है और ‘ओसवाल’ ब्रांड के तहत इनकी बिक्री करती है.
किसके लिए कितना रिजर्व
कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है. इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है. कंपनी ने पीएम कुसुम स्कीम के तहत कई राज्यों में 26,270 से ज्यादा सोलर पंपिंग सिस्टम लगाए हैं. देशभर में कंपनी के 636 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर हैं और 17 देशों में एक्सपोर्ट भी करती है.
Source: Financial Express