Paint Sector: मॉर्गन स्टैनली को पेंट सेक्टर में डी-रेटिंग की उम्मीद, घटाया इन शेयरों का टारगेट, आखिर क्या हैं इसके पीछे का कारण

Paint Sector:   दिग्गज ब्रोकेरज फर्म मॉर्गन स्टैनली का मानना है कि पेंट सेक्टर में अगले दौर की डी-रेटिंग शुरु हो सकती है। जिसके लिए ब्रोकरेज फर्म ने कई कारण भी दिए है। मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक पिछले कुछ सालों से स्थिर डबल डिजिट ग्रोथ अब इस सेक्टर का पीछा छोड़ सकते है। कंपिटीशन बहुत ज्यादा बढ़ने का असर इस सेक्टर पर संभव है।

अपने रिसर्च रिपोर्ट में मॉर्गन स्टैनली ने कहा है कि इस सेक्टर की पुराने खिलाड़ी अपना मार्केट शेयर बचाने में लगे हैं। हालांकि सेक्टर में कितनी डी-रेटिंग होगी अभी ये कहना मुश्किल है , लेकिन बिड़ला ओपस को छोड़कर टॉप 5 कंपनियां 281 बेसिस प्वाइंट मार्केट शेयर गंवा सकती हैं।

मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि अगले तीन साल में एशियन पेंट सबसे ज्यादा मार्केट शेयर खोएगा। FY25-28 के दौरान एशियन पेंट का मार्केट शएयर 209 बेसिस प्वाइंट घट सकता है। यहीं वजह है कि ब्रोकरेज फर्म ने इस सेक्टर से जुड़े कुछ शेयरों के टारगेट प्राइस में कटौती की है। जिसमें एशियन पेंट्स, कंसाई नेरोलैक और बर्जर पेंट्स जैसे शेयरों के नाम जुड़े है।

इन शेयरों के टारगेट प्राइस में की कटौती

मॉर्गन स्टैनली ने एशियन पेंट्स के टारगेट प्राइस को 2126 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 1909 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। वहीं कंसाई नेरोलैक के टारगेट प्राइस को 221 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 212 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। जबकि बर्जर पेंट्स के टारगेट प्राइस को 482 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 466 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

शेयरों की चाल पर नजर डालें तो एशियन पेंट्स का शेयर एनएसई पर 2.28 बजे के आसपास

24.80 रुपये यानी 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 2223 रुपये के आसपास कारोबार करता नजर आया। स्टॉक का डे हाई 2,240.00 रुपये पर है जबकि डे लो 2,217.00 रुपये पर है। इसका 52 वीक हाई 3,394.90 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 2,124.75 पर है।

जून महीने में 35 एनालिस्ट की लिस्ट में शामिल एशियन पेंट्स को 10 एनालिस्ट ने Sell कॉल दी है जबकि 11 एनालिस्टों ने अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है। वहीं 8 एनालिस्टों का मानना है कि इसे होल्ड किया जा सकता है। जबकि 4 ने बाय और 2 ने आउटपरफॉर्म की राय दी है।

इसी तरह Berger Paints का शेयर एनएसई पर 2.15 रुपये यानी0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 569.75 रुपये के आसपास कारोबार करता नजर आया। स्टॉक का डे हाई 576.10 रुपये पर है जबकि डे लो 567.00 रुपये पर है। इसका 52 वीक हाई 629.50 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो437.75 पर है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl