Stock Market: कोफोर्ज , भारती एयरटेल में आज दिखेगा एक्शन, टाटा एलेक्सी, पीपीएल फार्मा में दिखेगी अच्छी तेजी

Stock Market:  बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 132.18 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 82,555.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 48.80 अंक यानी 48.80 फीसदी की बढ़त के साथ 25,149.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं। आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस मे कोफोर्ज (GREEN)

जेपी मॉर्गन का शेयर पर बुलिश नजरिया है। आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ टार्गेट 2080 रुपये दिया है। कोफोर्ज टॉप IT पिक बना हुआ है। मैनेजमेंट हमेशा की तरह बुलिश है। फिलहाल किसी मैक्रो चिंता के संकेत नहीं है। मैनेजमेंट को FY26 में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है। FY26 में 14% EBIT मार्जिन हासिल होने की उम्मीद है।

फोकस में भारती एयरटेल (GREEN)

टेलीकॉम इंडस्ट्री की खबरें भारती के लिए अच्छी है। स्टारलिंक की सेवाएं बेहद महंगी है। वोडाफोन-आइडिया लगातार संघर्ष कर रहा है। टेलीकॉम क्षेत्र में भारती एयरटेल की पोजिशनिंग सबसे अच्छी है।

अनुज सिंघल ने कहा कि PPL PHARMA में अच्छे मोमेंटम में हैं। शेयर ने 20 DEMA पार किया। इंट्राडे में 50 DMA तक भी गया। तीन गुना से ज्यादा का डिलिविरी वॉल्यूम देखने को मिला। डिलिविरी और वॉल्यूम एक तिमाही के शिखर पर पहुंचा है। वायदा में लॉन्ग बिल्ड-अप नजर आया।

शेयर में शानदार मोमेंमट देखने को मिल रहा है। 20 DEMA के सपोर्ट से खरीदारी रही। 6 महीने बाद 200 DMA के पार निकला है। दोगुने से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम रहा। एक तिमाही की ऊंचाई पर भाव है। वायदा में लॉन्ग बिल्ड-अप नजर आया।

Stock Market Strategy: इस समय बाजार में सिर्फ लॉन्ग बनाने के बारे में सोचें, अनुज सिंघल से जानें कहां मिलेगा मुनाफे का डोज

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl