Premier Energies shares: प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों में आज 10 जून को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस ब्लॉक डील में कंपनी के करीब 2.5 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जिनकी वैल्यू लगभग 2,629 करोड़ रुपये थी। ब्लॉक डील के बाद कंपनी के शेयर करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ खुले और 1,098.70 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। ब्लॉक डील में शेयरों की खरीद-बिक्री 1,052 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस डील में शामिल खरीदारों और विक्रेताओं के बारे में पता नहीं चल पाया था।
हालांकि हमारे सहयोगी CNBC-TV18 ने इससे पहले सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया था कि इनवेस्टमेंट फर्म, साउथ एशिया ग्रोथ फंड II होल्डिंग्स एक ब्लॉक डील के जरिए प्रीमियर एनर्जीज के 2.5 करोड़ शेयर बेचने की तैयारी में है, जो कंपनी की कुल इक्विटी का करीब 5.5 प्रतिशत है। इस डील का फ्लोर प्राइस 1,051.5 करोड़ रुपये प्रति शेयर तय किया गया था, जो इसके सोमवार के बंद भाव से करीब एक प्रतिशत कम है।
इस ब्लॉक डील के साथ 150 दिन के लॉक-इन अवधि की शर्त भी शामिल है। यानी साउथ एशिया ग्रोथ फंड अगले 150 दिन तक प्रीमियर एनर्जीज में अपनी और हिस्सेदारी नहीं बेच सकती है। मार्च तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, साउथ एशिया ग्रोथ फंड के पास कंपनी में 11.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
बाकी शेयरधारकों की बात करें तो, कंपनी के प्रमोटरों के पास सामूहिक रूप से लगभग 64.3 हिस्सेदारी है। इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) के पास क्रमशः 3.0 प्रतिशत और 8.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरधारकों के पास फर्म में लगभग 23.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
कोटक ने दी है ‘Sell’ की रेटिंग
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने प्रीमियर एनर्जीज को ‘बेचने’ की सलाह दी है, क्योंकि उसके मुताबिक स्टॉक का मूल्यांकन बहुत अधिक है। ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2030 के बीच प्रीमियर एनर्जी की अर्निंग्स में 44% CAGR ग्रोथ देखने को मिल सकती है। हालांकि इसके बावजूद उसने शेयर के ऊंचे वैल्यूशएन चिंता का विषय बताया, जिसके चलते उसका बेयरिश रुख बना हुआ है।
ब्रोकरेज फर्म ने भारत के सोलर सेक्टर की क्षमता को लेकर भी अपना नजरिया रखा। कोटक ने कहा कि वित्त वर्ष 2030 तक यूटिलिटी आधार पर सोलर क्षमताओं में 18 प्रतिशत CAGR की दर से बढ़ोतरी हो सकती है। भारत का सोलर सेक्टर अगले दशक में काफी तेजी से बढ़ने वाला है क्योंकि देश ने 2030 तक 500 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है।
इस साल अब तक 18% गिरा भाव
सुबह 9.16 बजे के करीब, प्रीमियर एनर्जीज के शेयर एनएसई पर 2.80 फीसदी की तेजी के साथ 1,091.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 18 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
यह भी पढ़ें- Suzlon Energy Shares: Goldman और Motilal Oswal जैसे दिग्गजों ने लगाए पैसे, इस भाव पर खरीदे शेयर
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Source: MoneyControl