Nifty – Bank Nifty : निफ्टी 24,500 के नीचे! क्या अब 24,000 टूटेगा या होगी जबरदस्त रिकवरी?

बाजार में गुरुवार को अगस्त सीरीज की एक्सपायरी में भारी बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी 100-दिन EMA (24,632) से नीचे 24,501 पर बंद हुआ, जो 211 अंक (0.85%) की गिरावट है. अमेरिका की ओर से भारतीय सामानों के आयात पर टैरिफ लागू करने से बाजार में निगेटिव माहौल बना हुआ है. इंडेक्स के लिए अब टेक्निकल इंडिकेटर भी कमजोर हो रहे हैं. निफ्टी का RSI 40.79 पर आ गया है और MACD में मंदी का संकेत दिख रहा है.

एक्सपर्ट्स का कहना है, मंदड़िए 24,400, फिर 24,340 (अगस्त का निचला स्तर) और 200-दिन EMA 24,270 को टारगेट बना सकते हैं. अगर यह स्तर टूटता है, तो बाजार में Bear की ताकत और बढ़ सकती है. ऊपरी स्तर पर 24,600-24,700 (100-DEMA और गुरुवार का उच्च स्तर) बेहद अहम है.
निफ्टी गुरुवार सुबह पिछले दिन के क्लोजिंग लेवल को छूने की कोशिश में नाकाम रहा और पूरे सेशन दबाव में रहा. इसने डेली चार्ट पर निगेटिव कैंडिल बनाया, जिसके साथ ट्रेडिंग वॉल्यूम भी ज्यादा रहा.

यह भी पढ़ें:- Stock Market Crash या Comeback? FII की बिकवाली से डरना नहीं है! DII पड़ रहे भारी
नागराज शेट्टी, HDFC Securities – 18 अगस्त के पिछले सपोर्ट स्तर 24,670 और अप्रैल से अगस्त 25 तक की ऊपरी ट्रेंडलाइन भी टूट गई है. यह अच्छा संकेत नहीं है. निफ्टी का रुझान निगेटिव है और छोटी अवधि में और कमजोरी आ सकती है. निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट स्तर 24,300-24,250 (पिछले निचले स्तर और 200-दिवसीय EMA) पर है. अगर रिकवरी होती है, तो 24,700 पर मजबूत रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है.

वीकली ऑप्शन आंकड़ों के अनुसार, 24,000 निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट स्तर है. जबकि 24,700-24,800 के जोन में रेजिस्टेंस है. सबसे ज्यादा पुट ओपन इंटरेस्ट 24,000 स्ट्राइक पर है. इसके बाद 24,500 और 24,200 पर हैं. सबसे ज्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट 25,000 स्ट्राइक पर है, इसके बाद 24,800 और 25,100 हैं.
बैंक निफ्टी पर आउटलुक
बैंक निफ्टी में निफ्टी के मुकाबले ज्यादा गिरावट देखने को मिली. निफ्टी बैंक 630 अंक (1.16%) गिरकर 53,820 पर बंद हुआ. इसमें लगातार Lower High और Lower Lows का ढांचा बना हुआ है. इंडेक्स में ट्रेडिंग वॉल्यूम भी सामान्य से ज्यादा रहा.
सुदीप शाह, SBI Securities – 53,500 के नीचे टिकने से गिरावट और तेज हो सकती है. इसमें 52,900 और फिर 52,400 तक गिरावट हो सकती है. 54,500-54,600 के जोन में रेजिस्टेंस होगा. इस स्तर के ऊपर निर्णायक बढ़त ही रिकवरी के संकेत देगी.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
यह भी पढ़ें:- देश की सबसे बड़ी फिनटेक लिस्टिंग की तैयारी! SEBI ने Groww IPO को दी मंजूरी – रिपोर्ट

Source: CNBC