सुबह निफ्टी ने पिछले दिन के स्तर को छूने की कोशिश की, लेकिन दोपहर बाद बिकवाली का दबाव बढ़ने से यह दिन के निचले स्तर पर आ गया. पिछले पांच सेशन में इंडेक्स अपने उच्च स्तर 25,153 से 672 अंक नीचे आ चुका है. ब्रॉडर मार्केट में भी कमजोरी दिखी. निफ्टी मिडकैप 1.3% और स्मॉलकैप 1.5% नीचे बंद हुए.
अमेरिका के नए 50% टैरिफ से भारत के कपड़ा, अपैरल, जेम्स & ज्वेलरी, समुद्री प्रोडक्ट, चमड़ा और फुटवियर एक्सपोर्ट पर भारी असर पड़ने की आशंका है. आज Reliance Industries का AGM भी है, जिस पर बाजार की नजर होगी.
ग्लोबल बाजारों से संकेत
वॉल स्ट्रीट पर गुरुवार को शेयर स्थिर रहे. टेक्नोलॉजी और कम्युनिकेशन सर्विसेज कंपनियों जैसे Broadcom (2.7% ऊपर), Oracle (1.7% ऊपर) और Google की पैरेंट कंपनी Alphabet (1.7% ऊपर) में बढ़त देखी गई. हालांकि, Nvidia 0.8% नीचे रही, क्योंकि इसके AI चिपसेट की बिक्री उम्मीद से कम रही.
यूरोप में STOXX 600 इंडेक्स 0.2% नीचे बंद हुआ. हेल्थकेयर शेयरों में गिरावट और Nvidia के डेटा सेंटर आउटलुक से यूरोपीय सेमीकंडक्टर शेयरों में मिला-जुला रुझान रहा.
FII-DII के आंकड़े
घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) कैश सेगमेंट में लगातार खरीदारी कर रहे हैं. गुरुवार के सेशन के लिए संस्थागत निवेशकों के आंकड़े जारी हुए.
निफ्टी पर आउटलुक
वीकली ऑप्शन आंकड़ों के अनुसार, 24,000 निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट स्तर है. जबकि 24,700-24,800 के जोन में रेजिस्टेंस है. सबसे ज्यादा पुट ओपन इंटरेस्ट 24,000 स्ट्राइक पर है. इसके बाद 24,500 और 24,200 पर हैं. सबसे ज्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट 25,000 स्ट्राइक पर है, इसके बाद 24,800 और 25,100 हैं.
नागराज शेट्टी, HDFC Securities – 18 अगस्त के पिछले सपोर्ट स्तर 24,670 और अप्रैल से अगस्त 25 तक की ऊपरी ट्रेंडलाइन भी टूट गई है. यह अच्छा संकेत नहीं है. निफ्टी का रुझान निगेटिव है और छोटी अवधि में और कमजोरी आ सकती है. निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट स्तर 24,300-24,250 (पिछले निचले स्तर और 200-दिवसीय EMA) पर है. अगर रिकवरी होती है, तो 24,700 पर मजबूत रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है.
रुपक डे, LKP Securities – बाजार अब “खरीदारी पर बिक्री” की रणनीति की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने सुझाव दिया कि हल्का निवेश करना बेहतर है. ऊपरी स्तर पर 24,650 और 24,850 रेजिस्टेंस हैं, जबकि सपोर्ट 24,480 और 24,300 पर है.
नीलेश जैन, Centrum Broking – निफ्टी 100-DEMA (24,670) से नीचे टूट गया है और अगस्त के निचले स्तर 24,350 की ओर जा सकता है. अगर यह टूटता है, तो 200-DEMA (24,070) अगला सपोर्ट होगा. 24,700 के ऊपर टिकने पर 25,000 तक रिकवरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें:- Nifty – Bank Nifty : निफ्टी 24,500 के नीचे! क्या अब 24,000 टूटेगा या होगी जबरदस्त रिकवरी?
निफ्टी बैंक पर आउटलुक
सुदीप शाह, SBI Securities – 53,500 के नीचे टिकने से गिरावट और तेज हो सकती है. इसमें 52,900 और फिर 52,400 तक गिरावट हो सकती है. 54,500-54,600 के जोन में रेजिस्टेंस होगा. इस स्तर के ऊपर निर्णायक बढ़त ही रिकवरी के संकेत देगी.
किन शेयरों पर रखें नजर
ICICI Bank : सुबीर साहा 28 अगस्त को ग्रुप चीफ कम्प्लायंस ऑफिसर के पद से रिटायर हुए. अनीश माधवन को 29 अगस्त 2025 से नया GCCO नियुक्त किया गया.
Hexaware Technologies : रेप्लिट के साथ साझेदारी का एलान किया.
CG Power : सब्सिडियरी कंपनी सीजी सेमी प्राइवेट ने गुजरात के साणंद में पहला OSAT सेंटर शुरू किया.
Muthoot Finance : सब्सिडियरी कंपनी मुथूट मनी में 499.99 करोड़ रुपये का निवेश किया.
UltraTech Cement : GST मांग को खारिज करने वाला अपील आदेश मिला.
Jain Irrigation : 2 सितंबर को फंड जुटाने पर विचार के लिए बोर्ड बैठक.
Indus Towers : विनीत जैन को 3 सितंबर 2025 से चीफ सप्लाई चेन मैनेजमेंट ऑफिसर नियुक्त किया गया.
HUL : प्रिया नायर को मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO नियुक्त करने के लिए पोस्टल बैलेट नोटिस जारी.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
यह भी पढ़ें:- GST Stocks : इन स्टॉक्स में बन सकते हैं बड़े मौके, निवेशकों के लिए गोल्डन चांस?
Source: CNBC