Stock Crash: इस कंपनी के शेयरों में 18% की गिरावट, मर्जर के एलान के बाद हुआ क्रैश

Stock Crash: Dr. Agarwal’s Eye Hospital Ltd के शेयरों में गुरुवार, 28 अगस्त को 18% तक की गिरावट दर्ज की गई है. ये गिरावट तब आई जब कंपनी ने बुधवार शाम को डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर के साथ विलय का एलान किया. यह मर्जर ऑपरेशन्स को सुव्यवस्थित करने और इंटेग्रेटेड मैनेजमेंट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए है, जिससे एफिशिएंसी और स्ट्रैटेजिक अलाइनमेंट को बढ़ावा मिलेगा.

यह प्लानिंग संबंधित दोनों कंपनियों के शेयरधारकों और अन्य रेगुलेटरी अप्रूवल्स के अधीन है. इस विलय से दोनों कंपनियों के व्यवसायों को सिंगल यूनिट में एडजस्ट किया जाएगा, जिससे ऑपरेशन और कारोबारी दक्षता में सुधार होगा. इसके अलावा, एक से कैपिटल अलॉटमेंट और मजबूत बैलेंस शीट से भविष्य के विकास के लिए कैपिटल उपलब्ध होगी, जबकि कानूनी, रेगुलेटरी और प्रशासनिक नियम भी सरल होंगे.
Dr. Agarwal’s Eye Hospital ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इस डील से शेयरधारकों की कीमत में इजाफा होगा और लागू होने के पहले साल से ही प्रति शेयर लाभ (EPS) में सुधार होगा. फरवरी में लिस्टेड डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर ने 3 सालों के भीतर आई हॉस्पिटल इकाई के साथ संभावित विलय की मंशा जाहिर की थी.

निवेशकों के शेयरों के साथ क्या होगा?
इस मर्जर के तहत, डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर, आई हॉस्पिटल के हर 2 इक्विटी शेयरों (₹10 प्रति शेयर) के लिए 23 नए इक्विटी शेयर (₹1 प्रति शेयर) जारी करेगा.
इसके अतिरिक्त, डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर ने ₹70 करोड़ के प्रिफरेंशियल शेयर जारी करने को भी मंजूरी दी है, जिसमें 1.32 लाख शेयर शामिल हैं, जिनकी प्रति शेयर कीमत ₹5,270 निर्धारित है. यह कंपनी की कुल इक्विटी शेयर पूंजी का 2.7% है.
डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर के सीईओ आदिल अग्रवाल ने कहा, “यह मर्जर ग्रुप की यात्रा में एक महत्वपूर्ण रणनीतिक कदम है और ज्वाइंट बिजनेसेस की पूरी क्षमता को उजागर करेगा. यह लंबे समय से प्रतीक्षित कदम हमारे स्टेकहोल्डर्स के लिए लॉन्गटर्म प्राइज क्रिएशन के प्रति हमारी कमिटमेंट को दर्शाता है.”
गुरुवार को Dr. Agarwal’s Eye Hospital के शेयर ₹4,489 पर 12.8% नीचे कारोबार कर रहे थे, जबकि डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर के शेयर ₹435.3 पर 5.4% नीचे थे. आई हॉस्पिटल का शेयर अभी भी अपनी आईपीओ कीमत ₹402 के ऊपर ही बना हुआ है.

Source: CNBC