Stocks reports: 10 शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस की धमाकेदार रिपोर्ट जारी- दिखेगा तगड़ा एक्शन

शेयर बाजार में निवेश करने वाले हमेशा यह जानना चाहते हैं कि किस सेक्टर में आगे फायदा हो सकता है और कौन से शेयर पोर्टफोलियो में जगह बनाने लायक हैं. ताज़ा ब्रोकरेज रिपोर्ट्स में बैंकिंग से लेकर टेलीकॉम, ऑटो, एनर्जी और रियल एस्टेट तक कई बड़े स्टॉक्स पर राय दी गई है. इनमें कहीं मजबूत ग्रोथ की उम्मीद जताई गई है तो कहीं सावधानी बरतने की सलाह. आइए आसान भाषा में समझते हैं कि किस शेयर में मौके हैं और कहाँ रिस्क ज्यादा है.

ब्रोकरेज रिपोर्ट्स का आसान भाषा में एनालिसिस – किस शेयर में मौका और कहां संभलकर चलना है
RBL Bank – Investec की रिपोर्ट आई है. रेटिंग खरीदारी की है. टारगेट 300 रुपये का है. बैंक का कहना है कि Q4 तक RoA 1% तक पहुंच सकता है, यानी प्रॉफिटेबिलिटी सुधरेगी.Loan Growth इंडस्ट्री से तेज़ रहेगी FY26 में.एसेट क्वालिटी (MFI और क्रेडिट कार्ड बुक) में सुधार दिख रहा है.MSME लोन पर बड़ी एक्सपोज़र नहीं, इसलिए रिस्क कम.FY26 में फंड जुटाने की योजना है, लेकिन पहले प्रॉफिट डिलीवरी पर फोकस.निवेशकों के लिए: बैंकिंग सेक्टर में मिड-साइज़ प्ले के तौर पर RBL Bank अच्छा मौका लग रहा है.

Consumer Finance – Jefferies की रिपोर्ट आई है. July 2025 में क्रेडिट कार्ड स्पेंडिंग ग्रोथ 12% YoY पर स्लो हुई.SBI Cards – Spending 21% YoY बढ़ा, मार्केट शेयर 17% पर स्थिर. Short term में SBI Cards पर Hold की राय, तेज़ी नहीं दिख रही.
Polycab – Jefferies की रिपोर्ट आई है. रेटिंग बाय है टारगेट 8180 रुपये है.12 क्वार्टर से डबल-डिजिट सेल्स ग्रोथ है. Demand Drivers: Power Capex, Housing, FMEG टर्नअराउंड, बड़े ऑर्डर बुक.EPS CAGR FY25-28 में 26% से ऊपर का अनुमान.निवेशकों के लिए: लंबी अवधि का स्ट्रॉन्ग ग्रोथ स्टॉक.
Auto – Jefferies की रिपोर्ट आई है. संभावित GST कट से 2W और छोटे PVs की डिमांड बढ़ेगी.EPS Upgrade – TVS, Hero Moto, Maruti और M&M के लिए.Preferred Picks: TVS Motor, M&M, Maruti.Hero Moto – Upgrade to Hold. ऑटो सेक्टर में GST कट की खबरें शेयरों को और तेज़ कर सकती हैं.

OMCs (तेल कंपनियां)-CLSA: Russia से मिलने वाले क्रूड का फायदा उतना बड़ा नहीं जितना मीडिया में बताया जा रहा.HSBC: Oil prices कम और LPG लॉस घटे – BPCL (₹420), HPCL (₹520), IOC (₹190) – Buy Call.JPMorgan: Earnings मजबूत हैं, लेकिन सरकार मार्जिन रख पाने देगी या नहीं – इस पर शंका. Prefer BPCL.निवेशकों के लिए: BPCL और HPCL पर फोकस करें, IOC भी सेफ बेट.
Real Estate – Morgan Stanley-जुलाई लॉन्चेस कमजोर, लेकिन Q3 में टॉप 6 शहरों में मजबूत सेल्स.मुंबई और बेंगलुरु ने लीड किया.Stock Ideas: Lodha और Prestige.
???? NCR में प्राइस 19% YoY बढ़े, सेक्टर में अभी भी स्ट्रॉन्ग अंडरकरंट.
NBFCs – Morgan Stanley-Q1FY26 रिजल्ट्स में डाउनसाइड रिस्क दिखा.Large Caps में पसंद: Bajaj Finance, PFC, REC, Shriram Finance, Muthoot.Mid/Small Caps: Aptus, Home First, Aditya Birla Capital, Can Fin Homes.
PNB Housing Finance पर भी पॉजिटिव राय है. Safe खेलना है तो बड़े नामों पर टिके रहें, लेकिन सेलेक्टिव अप्रोच रखें.
बैंकिंग में RBL और NBFCs में Bajaj Finance, PFC सुरक्षित विकल्प.टेलीकॉम में Jio और Airtel पर भरोसा.Polycab और ऑटो सेक्टर (TVS, M&M, Maruti) पर नज़र रखें.OMCs में BPCL/HPCL अच्छे दांव.Real Estate में Lodha और Prestige पर फोकस.साफ है, ब्रोकरेज हाउस का झुकाव मिड-टू-लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टॉक्स पर है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC