Amanta healthcare IPO Details: फॉर्मा कंपनी अमांता हेल्थकेयर का आईपीओ 1 सितंबर को बाजार में अपनी दस्तक देने वाला है, जबकि 3 सितंबर तक निवेशक आईपीओ को बुक कर सकते हैं। कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए 126 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इस आईपीओ में अमांता हेल्थेकेयर 1 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। ऐसे में आईपीओ से जुटाई गई फंडिंग पूरी तरह से कंपनी के पास जाएगी और ग्रोथ और विकास योजनाओं में खर्च की जाएगी। इस कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में अच्छे प्रीमियम के साथ कामकाज कर रहे हैं।
प्राइस बैंड और IPO स्ट्रक्चर
अमांता हेल्थकेयर ने आईपीओ के लिए 120-126 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड सेट किया है। वहीं, रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 119 शेयरों के एक लॉट के लिए अप्लाई करना होगा, जिसके लिए कम से कम 14,994 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए छोटा लॉट 2.1 लाख रुपये का है और बड़ा लॉट 10 लाख रुपये का है। अगर इसके स्ट्रक्टर की बात करें, तो 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व किया गया है, जबकि रिटेल निवेशकों के लिए 35 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित है। इसके अलावा, आईपीओ का 15 प्रतिशत हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए फिक्स किया गया है।
अमांता हेल्थकेयर जीएमपी
अमांता हेल्थकेयर के ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें, तो यह 22 रुपये GMP के साथ ट्रेड कर रहे हैं। यानी, यह आईपीओ निवेशकों को 18 से 20 प्रतिशत के आसपास एक अच्छा लिस्टिंग गेन दे सकता है। हालांकि, GMP पूरी तरह से मार्केट की स्थिति पर निर्भर करता है और इसमें लगातार बदलाव होता रहता है।
इस दिन होगी शेयरों की लिस्टिंग
बता दें कि शुक्रवार, 29 अगस्त को एंकर निवेशकों के लिए बिडिंग शुरू होगी, जबकि आम लोग 1 सितंबर से बोली लगा सकेंगे। वहीं, 3 सितंबर को आईपीओ बंद हो जाएगा। 5 सितंबर को शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल किया जाएगा और इसी दिन रिफंड प्रक्रिया भी शुरू होगी। इसके अलावा, 8 सितंबर को इसके शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint